Who Are You meaning in hindi | हु आर यू का मतलब क्या होता है

Rate this post

how are you meaning in hindi, how are you hindi, who is this meaning in urdu, meaning in bengali, meaning in punjabi, meaning of in punjabi-

आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में आप सभी जानेंगे who are you meaning in hindi। हम सबने ऐसे बहुत सारे सेंटेंस सुने होंगे जिसका मतलब हमें नही मालूम होता है। और साथ ही साथ जो लोग केवल हिन्दी ही बोलते हैं तो उन्हे अंग्रेज़ी के शब्दो को समझने में परेशानी होती है।

जैसे जैसे हमारा देश आगे बढ़ रहा है उसी तरह हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। जिसमें सबसे पहले हमें अपनी अंग्रेज़ी को सुधारना चाहिए। अगर आप कही interview देने जाते हैं तो आपको वहां अंग्रेज़ी में ही बातचित करनी होती है। लेकिन इस लेख के माध्यम से आप बहुत कुछ जान पाएंगे जैसे कि who are you ka matlab क्या होता है

हम अगर किसी के साथ बातचीत करते हैं तो नए नए वाक्य सुनते रहते हैं। जिनमें से एक हैं ‘who are you’। अगर आपको इस वाक्य का मतलब नहीं पता हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े जिसमें आप who are you meaning in hindi जानेंगे।

और साथ ही साथ who are you meaning in hindi, who are you ka pronunciation kaise kre, who are you का जवाब क्या होता है, who are you meaning in other languages आदि चीज़ें जानेंगे। तो अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अन्त तक ज़रूर पढ़े।

who are you ka matlab क्या होता है?

Who Are You
Who Are You meaning in hindi

who are you का मतलब “आप कौन हैं” होता है। इस शब्द का इस्तेमाल किसी इन्सान की पहचान करने के लिए होता हैं। Who Are You एक आम प्रश्न है। जो अक्सर लोगों के द्वारा पहली बार मिलने पर सबसे पहले पूछा जाता है। अगर कोई इन्सान आपसे कह रहा है कि “Who Are You” तो इसका मलतब वह आपसे पूछ रहा है कि “आप कौन हैं” या फिर “तुम कौन हो”।

आपसे कोई दुसरा इन्सान इस sentence को इस्तेमाल कर के ऐसे भी पूछ सकता है कि “If you don’t mind, please tell me Who are you, I don’t remember you.” इसका मतलब होता है कि “अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है, तो कृपया मुझे बताएं कि आप कौन हैं, मैं आपको पहचान नहीं पा रहा हूँ”

नीचे who are you के अन्य मतलब दिए गए हैं।

  • तुम कौन हो
  • तुम कौन होते हो
  • आप कौन है
  • आप कौन होते हो
  • आपकी तारीफ
  • आपका परिचय
  • अपना परिचय दें
  • अपने बारे में बताएं
  • आप लोग कौन है

who are you meaning in hindi?

Who – कौन
Are – हैं
You – आप

Who are you- आप कौन है?

Who are You का meaning हिंदी में होता है “आप कौन हैं “। यह एक प्रश्नवाचक sentence है। इसमें एक इन्सान दुसरे इन्सान से प्रश्न पूछ रहा होता है।

अगर English Grammar के अनुसार बात करें तो यह एक Interrogative Sentence है। जिसके अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह बना होता है यानि कि question mark

Who are you एक इंग्लिश का वाक्य हैं जिसमें who का अर्थ ‘कौन’ होता हैं। are एक Helping verb हैं और You Pronoun हैं। तो who are you ka matlab “आप कौन हैं” होता हैं । who एक प्रश्नवाचक शब्द हैं।और जब who का इस्तेमाल किसी भी वाक्य में किया जाता हैं तब वह वाक्य Interrogative Sentence बन जाता हैं ।

इस वाक्य का इस्तेमाल किसी अनजान व्यक्ति की जान पहचान करने के लिए किया जाता है।

who are you ka pronunciation kaise kre-

Who are you का pronunciation हू आर यू होता है।

who are you का जवाब क्या होता है-

who are you का जवाब कभी कभी हर वाक्य में अलग अलग होता है।

अगर जब आप किसी इन्सान से पहली बार मिले और वह आपसे पूछे कि “who are you” तो आप इसके जवाब में उसे अपना नाम बता सकते हैं।

Example से समझते हैं-
किसी ने पूछा Who are you तो इसके उत्तर में आप कहेंगे ”मैं रमेश हूं।” जिसे इंगलिश में आप कह सकते हैं कि “I am Ramesh”

यदि आप किसी इंटरव्यू में बैठे हैं और आपसे interviewer ने पूछा कि Who are you तो आप इसके उत्तर में अपना नाम तो बताएगें ही और साथ ही साथ अपने बारे में भी बताएगें।

Example से समझते हैं-
अगर interviewer ने पूछा who are you तो आप कहेंगे कि “मेरा नाम रोहन हैमैं कानपुर में रहता हूं। मैंने अभी अपना post graduation पूरा किया है”। इसे इंग्लिश में ऐसे कहेंगे, I am rohan. I belongs to kanpur. I have completed my post graduation.

आप अगर चाहे तो who are you का जवाब किसी और तरीके से भी दे सकते जैसे कि Myself लगाके।

Example से समझते हैं-
जैसे किसी ने आपसे पूछा who are you? तो आप कह सकते हैं Myself shivani

यह भी पढ़े- Oyo Meaning In Hindi | OYO का मतलब क्या होता है OYO कैसे बुक करे?

who are you ke अन्य मतलब क्या होते है-

आप who are you को निचे दिए गए तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Who are you that I do not know you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप कौन हैं क्योंकि मैं आपको नहीं जनता हूँ?
  • Who are you Do you know me?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि तुम कौन हो क्या आप मुझे जानते हैं?
  • Who are you? why are you sad?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप कौन हैं ? आप क्यों दुःखी हैं?
  • By the way who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि वैसे आप कौन हैं?
  • But who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि लेकिन आप हैं कौन?
  • May I know who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि क्या मैं जान सकता हूँ आप कौन हैं?
  • I say who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि मैं कहता हूँ आप कौन हैं।
  • I don’t know who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि मुझे नहीं पता कि आप कौन हैं।

who are you का इस्तेमाल कहाँ करे-

यह तो आप सभी को पता चल गया होगा कि who are you का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के बारें में पूछना हो। Who is he, Who are they, who is she आदि sentences का इस्तेमाल भी किसी भी इन्सान के बारे में जानने के लिए किया जाता है। Who is he का इस्तेमाल तब किया जाता है

जब किसी आदमी या लड़के से प्रशन करना हो। who is she का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी औरत या लड़की से प्रशन करना हो। और who are they का इस्तेमाल तब किया जाता है जब बहुत सारे लोगों से पूछना हो कि वे सब कौन है।

निचे दिए गए कुछ sentences में who are you का इस्तेमाल किया गया है।

  • His sister asked me, “Who are you?”
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि उसकी बहन ने मुझसे पूछा कि तुम कौन हो?
  • I am Rohan, who are you?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि मैं रोहन हूँ,आप कौन हैं?
  • Who are you and where are you from?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप कौन है और आप कहाँ से हैं?
  • As I didn’t know her, I asked, “Who are you?”
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि जैसा कि मैं उसे नहीं जानता था, मैंने उससे पूछा कि आप कौन हैं?
  • Who are you looking for?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप किसे ढूंढ रहे हैं?
  • Who are you, really?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप वास्तव में कौन हैं?
  • Who are you talking about?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?
  • Who are you, please tell me?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप कौन हैं कृपया मुझे बताएं।
  • Who are you referring to?
    इसका हिन्दी में मतलब होगा कि आप किसका ज़िक्र कर रहे हैं?

who are you sentences-

आप who are you वाक्य का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं। जैसे कि

  • Who are you to tell me what to do ?
    आप कौन होते हैं मुझे यह बताने वाले की मुझे क्या करना है?
  • Who are you to tell me not to go out ?
    आप कौन होते हैं मुझे यह बताने वाले की मुझे बहर नहीं जाना है?
  • Who are you fighting for?
    तुम किसके लिए लड़ाई कर रहे हो?
  • Who are you talking about?
    तुम किसके बारें में बात कर रहे हो?
  • And who are you?
    और आप कौन है?
  • I know her but, Who Are You?
    मैं उसे जानता हूँ लेकिन आप कौन है?
  • Hello Bro, Who Are You ?
    हैलो भाई, तुम कौन हो?
  • My name shivani, Who Are You?
    मेरा नाम शिवानी है। आप कौन है?
  • Who are you? ” I said.
    मैंने कहा कि आप कौन है?
  • Who were you with?
    तुम किसके साथ थे?
  • I don’t know who are you? 
    मुझे नहीं पता कि आप कौन है?
  • who is the leader of this place?
    इस जगह का लीडर कौन है?
  • who is prime minister of india?
    भारत के प्रधानमंत्री कौन है?
  • who is your friend? 
    तुम्हारा दोस्त कौन है?
    Who are you other meaning-
  • Who are You?
    तुम कौन होते हो? 
  • Who are You?
    आप कौन हो?
  • who are you?
    तुम कौन हो?
  • who are you?
    तुम हो कौन?
  • who are you looking for?
    तुम किसे ढूंढ रहे हो?
  • i know who you are?
    मुझे पता है कि तुम कौन हो?
  • Who are you watching?
    तुम किसे देख रहे हो?
  • Well, who are you?
    वैसे, तुम कौन हो?

यह भी पढ़े- Tell Me Meaning In Hindi | Tell Me का मतलब क्या होता है?

अन्य भाषा में who are you का क्या मतलब होता है-

  • Who are you का मतलब तमिल में
    “यार नी?” होता है।
  • Who are you का मतलब पंजाबी में
    “तुस्सी कौन हो?” होता है।
  • Who are you का मतलब कन्नड़ में
    “नीनु यारू?” होता है।
  • Who are you का मतलब मलयालम में
    “निन्नल आरान?” होता है।
  • Who are you का मतलब उर्दू में
    “आप कौन हैं?” होता है।

इन्हे भी पढ़े?

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी ने जाना who are you meaning in hindi। और साथ ही साथ who are you का मतलब क्या होता है, who are you का pronunciation कैसे करे और who are you का अन्य भाषा में मतलब,आदि।

अगर आपको अंग्रेज़ी बिलकुल भी बोलना नहीं आती है तो आपको छोटे-छोटे सेंटेंस और उसका हिंदी अनुवाद समझने का प्रयास करते रहना चाहिए। आशा करते हैं कि आप को यह लेख पसंद आया होगा और who are you meaning in hindi के बारें में बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

अगर आप अपने दोस्तों को भी who are you meaning in hindi के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो उनके साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment