Refurbished का मतलब क्या है | refurbished meaning in hindi?

Rate this post

refurbished meaning in hindi | Refurbished meaning in hindi iphone | refurbished phone meaning in hindi | Refurbished meaning in hindi amazon | refurbished meaning in english-

क्या आप electronic products लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका budget बहुत कम है? अगर आप अपने ही budget में एक नए जैसा ही कोई electronic item लेने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। क्योकि आज के इस लेख में आप refurbished products के बारे में जानेंगे। आपको अगर refurbished का मतलब नहीं पता तो इस लेख में आप refurbished meaning in hindi में भी जानेंगे और साथ ही साथ refurbished का मतलब क्या होता है, refurbished product कौन से होते है आदि चीज़ें जानेंगे। refurbished product को खरीद ने से पहले इस लेख को ज़रुर पढ़े। इस लेख को अन्त तक पढ़ने पर आप refurbished product के फायदे व नुकसान दोनों ही जान पाएंगे।

refurbished meaning in hindi?

refurbished शब्द का मतलब हिन्दी में “ठीक करके नए जैसा बनाया गया” होता है। refurbished product वो products होते हैं जो ग्रहक द्वारा कुछ समय इस्तेमाल किए गए होते हैं। लेकिन कुछ खराबी आने की वजह से उन्हे वापस कर दिया गया होता है। इन products को कम्पनी फिर से पूरी तरह से ठीक कर देती है। इन्ही products को refurbished products कहा जाता है। अगर हम उदाहरण की बात करें तो refurbished phone, refurbished fridge, refurbished AC, refurbished laptop, refurbished Tv आदि चीज़ें आपको मिल जाती है।

कम्पनी द्वारा इन products की सफाई, मरम्मत और जांच होती है। फिर इन product को कम दामों के साथ बेचा जाता है। सभी refurbished product की refurbishment यानि मरम्मत original manufacturer के द्वारा ही की जाती है यह नए product की तरह ही दिखता व काम करता है। लेकिन यह फिर से बनाया गया होता है और इसकी कीमत भी कम होती है।refurbished products उन लोगों के लिए अच्छा रहते हैं जो कम budget में एक अच्छा product चाहते है। और जो लोग अपनी चीज़ो का अच्छे से ध्यान रखते है।

यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि सभी refurbished product एक जैसे नहीं बनाए जाते हैं। कुछ refurbished product में ऐसी खामियां हो सकती हैं जो ऊपर से दिखाई भी देती है।जैसे कि खरोंच, डेंट, कोई टूटा हुआ हिस्सा आदि।

Refurbished का मतलब क्या होता है?

refurbished meaning in hindi
refurbished meaning in hindi

refurbished शब्द दो संस्कृत के शब्दों से मिलकर बना है। “पुनः” जिसका मतलब होता है फिर से और”निर्मित” जिसका मतलब होता है बनाया गया। तो पूरे शब्द का मतलब होता है “पुनर्निर्मित” यानि फिर से बनाया गया। यह शब्द किसी ऐसी चीज़ को बताता है जिसे इस्तेमाल के बाद उसमें कोई गडबडी आने पर उसी मरम्मत की गई हो या उसे पुनर्निर्मित किया गया हो। refurbished शब्द के अन्य मतलब भी होते हैं जैसे कि नया किया हुआ,नया करना, नए जैसा किया गया,नए जैसा करना,नवीकरण करना, नवीकरण किया हुआ,सजावट करना, मरम्मत करना आदि।

अगर आपने कोई electronic product online खरीदा होगा तो आपने यह देखा होगा कि उसमें 7 days या फिर 10 days की Return Policy होती है। अगर उस product में आपको कोई खराबी दिखे तो आप उसे 7 या 10 दिन के अन्दर ही बदल सकते है। फिर ये product reseller के पास चले जाते है। और reller से ये products फिर से बनाई गई कम्पनी को भेज दिए जाते हैं।

कम्पनी product में मौजूदा गड़बड़ी को ठीक करती है। और फिर Refurbished products की category में इनको डाल देती है। तो आप कह सकते हैं कि refurbished products वो products होते है जो पहले इस्तेमाल किए जा चुके होते है और नए जैसे अच्छे भी दिखाई देते है। इन products की खास बात यह होती है कि ये कम कीमत पर आसानी से मिल जाते है।

यह भी पढ़े- Resume Meaning In Hindi | रिज्यूम का मतलब क्या होता है

Refurbished Product कौन से होते है?

नीचे आपको वो product दिए है जो refurbished की category में आते है।

  1. Refurbished smartphones
  2. Refurbished laptops
  3. Refurbished desktop computers
  4. Refurbished tablets
  5. Refurbished cameras
  6. Refurbished gaming consoles
  7. Refurbished televisions
  8. Refurbished headphones
  9. Refurbished smartwatches
  10. Refurbished home appliances (जैसे कि refrigerators, washing machines, आदि।)
  11. Refurbished power tools
  12. Refurbished musical instruments
  13. Refurbished fitness equipment
  14. Refurbished printers
  15. Refurbished drones
  16. Refurbished audio equipment (जैसे कि speakers, amplifiers, आदि।)
  17. Refurbished furniture
  18. Refurbished automotive parts
  19. Refurbished jewelry
  20. Refurbished watches

Refurbished उदाहरण?

जब भी कोई इन्सान किसी product को कुछ समय इस्तेमाल करता है और उसे किसी कारण की वजह से return या replace कर देता है तो उस product को कम्पनी जांच करती है, उसकी मरम्मत करती हैं और उसे सुधार के बाद refurbished की category में डाल देती है। फिर सभी ग्राहक उसे refurbished की category में जा के बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं।

Refurbished Product के फायदे?

refurbished product नए products के मुकाबले सस्ते होते है। तो अगर आपका कम बजट है तो आप इन products को खरीद सकते हैं।

  1. refurbished product की मरम्मत कम्पनी द्वारा बहुत ही अच्छे से की जाती है। इसलिए वो ज़्यादा लम्बे समय तक के लिए चल जाते है।
  2. refurbished product से कम्पनी के पास कचरा कम इकट्ठा होता है।
  3. अगर आपको ऐसे products चाहिए जो अब आना बन्द हो गए हैं तो आप refurbished product को अपना सकते है।

Refurbished Product के नुकसान?

refurbished product की Warranty बहुत ही कम होती है। ख़राब होने के बाद अगर उस product की warranty date निकल जाती है तो उस product को आप वापस नहीं कर सकते है।

  1. कम्पनी के पास बहुत सारे refurbished product होते हैं इसलिए वो हर एक product की जांच व मरम्मत अच्छे से नहीं कर पाती और कोई न कोई खराबी रह जाती है।
  2. अगर आपका refurbished product फिर से खराब हो जाता है तो कम्पनी बहुत ही मुश्किल से उसे ठीक करती हैं या फिर करती ही नहीं है।

Refurbished Product लेते समय किन बातों का ध्यान रखे?

refurbished product लेते समय आप उस product की launching date देखले। अगर वो date बहुत ही ज़्यादा पुरानी है तो उस product को न ख़रीदे।

  1. हमेशा trusted website ही से refurbished product खरीदें ताकि कोई गडबडी होने पर आपकी सुनवाई हो सके।
  2. Online payment से थोड़ा बचाव करें।
  3. उस refurbished product की return policy के बारे में अच्छे से पढ़ले ।
  4. ऐसा product ले जो कि Certified refurbished product के अन्दर आता हो।
  5. जिस website से आप product खरीदें उसकी terms and conditions ज़रूर पढ़ ले।

Refurbished Product कहाँ मिलते हैं?

आपको इन websites के द्वारा refurbished products मिल सकते हैं।

  • Amazon Renewed
  • Apple Refurbished
  • Best Buy Outlet
  • Newegg Certified Refurbished
  • Dell Outlet
  • eBay
  • Walmart Certified Refurbished
  • Back Market
  • Gazelle
  • Glyde

Refurbished Product और used product में क्या अन्तर होता है?

Refurbished products की अच्छे से जांचे, मरम्मत और बहाल की जाती है। और फिर वो एक नए product की तरह काम करने लगते हैं। वही दूसरी ओर Used products में इस्तेमाल किए गए और टूट-फूट के संकेत दिखाई देते हैं। Refurbished products अक्सर manufacturer या refurbishing company से वारंटी के साथ आते हैं। जो एक विशिष्ट समय के लिए ही warranty देते है। Used products किसी भी वारंटी के साथ नहीं आते हैं।

Refurbished products को एक ऐसे process से गुज़ारा जाता है जहां उनकी quality की जांच बहुत ही अच्छे तरीके से होती है। Used products ऐसे किसी भी process से नहीं गुज़रते है। Refurbished products के damaged हिस्सों को सही हिस्सों से बदल दिया जाता है। Used products को ऐसे ही बेच दिया जाता है। उनके damaged हिस्सों को बदला नहीं जाता है।

Refurbished products को अच्छे से pack किया जाता है। जैसे किसी नए product को pack किया जाता है। Used products को वैसे ही pack करके बेच दिया जाता है जैसे वो होते हैं। या फिर बिना किसी packing के ही बेच दिया जाता है। Refurbished products ज़्यादातर certified refurbishers और manufacturers के पास ही उपलब्ध होते है। Used products कहीं पर भी मिल जाते हैं जैसे कि online, पास की दुकान में आदि।

Refurbished products का दाम नए products से बहुत ही ज़्यादा कम होता है। Used products के दाम कम होते है लेकिन दाम उसकी डिमांड और कनडीशन के ऊपर निर्भर करता है। Refurbished products को used products की तुलना में अधिक विश्वसनीय माना जाता है। क्योंकि ये परीक्षण, मरम्मत और गुणवत्ता नियंत्रण से गुज़रते हैं। Used products कम विश्वसनीय माने जाते है। वो कितने पुराने है इस पर भी उनकी विश्वसनीयता निर्भर करती है।

Refurbished products के अन्दर हमेशा अपडेट किया गया वर्ज़न ही होता है। लेकिन ज़्यादातर Used products के अन्दर पुराने वर्ज़न ही पाए जाते हैं। Refurbished products के साथ आपको return policy का ऑप्शन मिलता है। जिससे ग्राहक कभी भी उस prouduct को return या exchange कर सकते हैं। Used products में अक्सर सीमित या कोई भी return policy का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Certified refurbished product क्या होते है?

Certified refurbished product का मतलब होता है कि ये product पहले से ही इस्तेमाल में थे लेकिन फिर उन्हें धोया गया, साफ किया गया, मरम्मत की गई और अपग्रेड करने के बाद उन्हे फिर से बेचा जाता है। इन products को Certified Refurbisher के द्वारा टेस्ट किया जाता है। तभी ये दुबारा से बिकने के लिए मान्यता प्राप्त कर पाते है। ये Certified refurbished product बाज़ार में उपलब्ध नये products की तुलना में सस्ते होते है। Certified refurbished product third-party certification company के द्वारा certified होते हैं। और यह देखने व इस्तेमाल करने में भी एकदम नए होते है।

इन products का ज़्यादा इस्तेमाल नही किया गया होता है। और यह products एक special testing से गुज़रते है। इन products में इस्तेमाल की जानी वाली सभी accessories एकदम original होती है। और साथ ही साथ इन products की वारंटी भी बची हुई होती है। certification process में आमतौर पर product की जांच, उसकी मरम्मत और उसकी repairing शामिल होती है। अगर कोई भी पुरज़ा खराब निकलता है तो उसे repair or replace किया जाता है।ताकि यह कहा जा सके कि ये एक नए product की तरह है और यह अच्छी तरह काम भी कर सकें।

फिर products की अच्छी तरह से जांच हो जाने के बाद इन्हे “Certified Refurbished” की category में certify करके शामिल कर दिया जाता है। इसकी पैकेजिंग भी वैसे ही की जाती है जैसे किसी नए product की जाती है। Certified refurbished product को खरीद ने पर बहुत सारे लाभ मिलते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होता है जो अपने बजट के अन्दर ही अच्छे products को खरीदना चाहते है।

यह भी पढ़े- Define Meaning In Hindi | Define का अर्थ क्या होता है?

Refurbished का process कैसे काम करता है?

Refurbished का process कुछ इस तरह से होता है।

  • साफ-सफाई- सबसे पहले उस product को अच्छी तरह से साफ किया जाता है। क्योंकि जब कोई भी ग्राहक product को इस्तेमाल करता है वो कहीं न कहीं गन्दा हो जाता है।
  • जांच- फिर उस product की जांच होती है। यह देखा जाता है कि कौन कौन से parts सही काम कर रहे हैं और कौन कौन से parts खराब काम कर रहे हैं।
  • नए पुर्ज़े- जो parts या पुर्ज़े खराब हो जाते हैं उन्हे नए पुर्ज़ो के साथ बदल लिया जाता है।
  • सहनीय गुणवत्ता- फिर product की सहनीय गुणवत्ता की जांच की जाती है। और उसमें सुधार किया जाता हैं।
  • टेस्टिंग- आखिरी में उस product की टेस्टिंग होती है। और कोई खराबी आने पर उसे फिर से ठीक किया जाता है।

Refurbished Phone Meaning in Hindi?

Refurbished फोन का मतलब होता है कि वह फोन जिसे पहले किसी उपयोगकर्ता द्वारा उपयोग किया गया था, फिर से मरम्मत करके बेचा जाता है। ये फोन सस्ते मूल्य में उपलब्ध होते हैं और अक्सर मार्केट में पुराने मॉडल्स के रूप में आते हैं। इन फोन्स को सम्पूर्ण तरह से जांचा और ठीक किया जाता है, ताकि वे नए फोन की तरह काम कर सकें। पुनर्निर्मित फोन का खरीदारी करके, आप उच्च गुणवत्ता और कम कीमत के साथ एक अच्छा डील प्राप्त कर सकते हैं।

video credit by:- Tech Rohit

लोगो ने यह भीं पूछा- (FAQ)?

Q. Refurbished Product कहां से खरीदें?

Refurbished Product हमेशा ऐसी Websites से खरीदने चाहिए जो Trsuted हो। जैसे कि Amazon और Flipkart।

Q. क्या हमें Refurbished Product खरीदने चाहिए?

हाँ, हमें Refurbished Product ज़रूर खरीदने चाहिए। लेकिन Refurbished Product खरीदने से पहले हमें उनकी वारंटी के बारे में पता कर लेना चाहिए। और उनकी अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए।

Q. Refurbished Product में कितनी वारंटी आती है?

Amazon और Flipkart जैसी Trusted Website ही सिर्फ Warranty देती है। वो भी 6 से 12 महीने तक की।

Q. Refurbished Product के फायदे और नुकसान क्या है?

Refurbished Product का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं। और इनका नुकसान ये है कि ये कभी कभी बहुत ही जल्दी खराब हो जाते है।

Q. Refurbished Phone क्या है?

जब हम किसी ऑनलाइन Website के द्वारा कोई मोबाइल फोन खरीदते हैं तो उसमे कोई गडबडी आने की वजह से हम मोबाइल फोन को Return या Replace कर देते हैं। तो फिर उन मोबाइल फोन की मरम्मत की जाती है और उन्हे Refurbished Products की Category में डाल दिया जाता है।

इन्हे भी पढ़े?

निष्कर्ष?

तो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी ने refurbished meaning in hindi में जाना और साथ ही साथ refurbished का मतलब क्या होता है, refurbished product कौन से होते है आदि चीज़ें जानी। आशा करते हैं कि आप को यह लेख पसंद आया होगा और साथ ही साथ refurbished meaning in hindi में आप को बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

Leave a Comment