Phone Ko Reset Kaise Kare 2023- Phone Reset करने के 5 तरीके।

4.5/5 - (2 votes)

फोन रीसेट क्या है | Phone Reset Kaise Kare | Phone Ko Reset Kaise Kare | Lock Phone Ko Reset Kaise Kare-

हैलो दोस्तो आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। क्या आप यह सर्च कर रहे हैं कि Phone Reset Kaise Kare या Phone Ko Reset Kaise Kare? तो आज का लेख उन सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जिन लोगों को अपने फोन को रिसेट करना है।

आप सभी को ऐसे बहुत से लेख मिल जाएंगे जिसमे आपको बताया गया होगा कि Phone Reset kaise kare लेकिन हर लेख मे कोई न कोई जानकारी अधूरी रह ही जाती है। लेकिन आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप Vivo, Oppo, Redmi, Samsung, और Jio के मोबाइल को घर बैठे आसानी से रिसेट कर सकते है। इस लेख में आपको Phone Ko Reset Kaise Kare से समबन्धित सारी जानकारी दि जाएगी।

अगर आप अपना एंड्राइड फोन बेच रहे है या आपका फ़ोन ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो फोन को फ़ैक्टरी रिसेट करना सबसे बेस्ट उपाय होता है। लेकिन अगर हम अपना फ़ोन मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर फॉर्मेट करने के लिए देते हैं ,तो वो मनमाने पैसे ले लेता है। तो इस लेख को पढ़कर आप सीख सकते हैं कि How to phone reset। तो चलिए जानते है:-

Table of Contents

फोन रीसेट क्या है – Phone Ko Reset Kaise Kare 2023?

फ़ोन रिसेट का मतलब होता है Factory Reset या मोबाइल को फॉर्मेट करना। लेकिन मोबाइल फ़ोन में स्टोर हुआ सारी इनफार्मेशन और डेटा फोन रीसेट से पूरी तरह से डिलीट हो जाता है। मोबाइल फ़ोन की सेटिंग्स वापस से वैसे ही हो जाती है जैसे कि एक नए फोन में होती है।

इसे हार्ड रीसेट या मास्टर रीसेट भी कहा जाता है। ये अक्सर किसी डिवाइस में किसी समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। कोई भी मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चर जब मोबाइल फ़ोन बेचता है तो उसकी अपनी ओरिजिनल सेटिंग्स होती है। फेक्ट्री रीसेट से ओरिजिनल सेटिंग्स फिर से रिसटोरड (Restored) हो जाती है।

फोन रीसेट कैसे करे in Hindi –

Phone Ko Reset Kaise Kare? इसके बहुत सारे तरीके हैं, हर एन्ड्रोएड हैंडसेट की अलग-अलग सेटिंग होती है। लेकिन यहाँ पर कॉमन मोबाइल को कॉमन तरीके से फॉर्मेट करने के बारे में जानेंगे। ऐसे बहुत सारे  कारण होते हैं जिनकी वजह से हमे अपना फ़ोन फ़ैक्टरी रीसेट करना पड़ता है।

फ़ोन सेटिंग या फिर रिकवरी मोड की मदद से हम अपने एन्ड्रोएडय फ़ोन को बड़ी ही आसानी से रीसेट कर सकते हैं। आप अपने एन्ड्रोएडय फ़ोन को दो तरीके से रीसेट कर सकते हैं-:

  • सेटिंग्स का उपयोग करके
  • रिकवरी मोड का उपयोग करके

सेटिंग्स का उपयोग करके फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कैसे करें-

फोन को रीसेट करने का पहला तरीका है, सेटिंग्स का उपयोग करके।आप यह बात जान ले कि फ़ैक्टरी रीसेट करने से आपके फ़ोन का सभी डेटा चला जायेगा। अगर आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने का सोच रहे हैं तो आप अपने और अपने कोनटेक, फोटो, विडियो, डोकयूमेंट और फाइल्स सभी का बैकअप तुरंत ले ले।

आप बैकअप अपने पर्सनल कंप्यूटर पर ले सकते है। अगर आप का डेटा ज़रूरी ना हो तो आप बिना बैकअप के भी मोबाइल को फॉर्मेट कर सकते है। अपने फोन को रिसेट करने से पहले एक बार यह ज़रूर चेक कर ले कि आपके फोन की बैटरी कम से कम 50% चार्ज हो। तो चलिए जानते है कि सेटिंग्स का उपयोग करके एंड्रॉइड फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कैसे करें-

  • सेटिंग्स खोलें।
  • इसके बाद सिस्टम ऑप्शन में जाए।
  • फिर लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इरेस आल डेटा (फेक्ट्री रीसेट) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इरेस आल डेटा पर क्लिक करें।
  • अब अपने फोन में पासवर्ड डाले।
  • फिर से इरेस आल डेटा पर क्लिक करें और फोन को अपने से बंद और खुलने दे।
  • अब आपने अपने फोन को सफलतापूर्वक फैक्ट्री रिसेट कर दिया है।

रिकवरी मोड का उपयोग करके फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कैसे करे-

फोन को रीसेट करने का दूसरा तरीका है, रिकवरी मोड का उपयोग करके। अगर आपका फ़ोन अपडेट हुआ है और कोई  प्रॉब्लम कर रहा है या फिर कोई खराबी है जो डिवाइस को बूट होने से रोक रही है, तो आप अपने फोन को रिकवरी मोड की मदद से फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कर सकते हैं।

अगर आपका फोन सेटिंग्स का उपयोग करके फ़ैक्टरी रीसेट नहीं होता है तो, आपको रिकवरी मोड का उपयोग करना पडेगा। तो चलिए देखते हैं कि रिकवरी मोड का उपयोग करके एंड्रॉइड फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कैसे करे-

  • सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करें।
  • इसके बाद अपने फोन का पावर ऑफ बटन और डाउन बटन एक साथ प्रेस करें।
  • फोन चालू होने तक दोनों बटन दबाकर रखें।
  • फोन रिकवरी मोड में जाने के बाद वाइप डेटा/फ़ैक्टरी रीसेट सेलेक्ट करके पावर ऑफ बटन दबाएं।
  • इसके बाद रिबूट सिस्टम सेलेक्ट करके फिर से पावर बटन दबाएं।
  • अब आपने अपने फोन को सफलतापूर्वक फैक्ट्री रिसेट कर दिया है।

Read More: WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe 2023 के Best तरीके

फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से क्या होता है-

अगर आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करेंगे तो आपके फोन से आपका सारा डेटा जैसे कि इमेजेज़, मौजूदा ऐप्स, पासवर्ड्स, अन्य सारा डेटा डिलीट हो जाता है। जब भी आप फोन को फैक्ट्री रिसेट करे, उससे पहले अपने फोन में मौजूद ज़रूरी डेटा का बैकअप ज़रूर बना ले। फ़ैक्टरी रीसेट होने के बाद आप का फोन बिल्कुल वैसा ही बन जायेगा जैसा की आपने खरीदा था।

लॉक फोन को रीसेट कैसे करें – Lock Phone Ko Reset Kaise Kare?

कभी कभी ऐसा होता है की हम अपने एंड्रोइड फ़ोन में लॉक लगाकर भूल जाते है तो ऐसे में आपको मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए फ़ोन को रिसेट करने की जरूरत होती है तभी आप अपने फ़ोन के लॉक को तोड़ सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को बन्द (off) करना है।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल के Volume Up और Volume Down तथा Power On बटन तीनो को साथ मे दबाकर रखना है।
  • इसके बाद आपका फ़ोन On होगा और उसमें कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • तो आपको उन सभी ऑप्शन में Reset का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका फ़ोन थोड़ी देर में लॉक टूट जाएगा और फ़ोन रिसेट लगकर पूरी तरह से On हो जाएगा।

फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने के फायदे-

तो चलिए देखते हैं फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से क्या- क्या फायदे होते हैं-:

  1. अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड, पैटर्न या फिर लाॅक भूल गए है। तो आपको उस लाॅक को खोलने के लिए मोबाइल को रिसेट करने की ज़रूरत पड़ती है।
  2. जब आपका फ़ोन पुराना हो जाता है और ऐप्लिकेशनस या फिर गेम्स की अपडेट बड़ी होने लगती है, तो आपका फोन हेंग होना शुरू हो जाता है। उस स्थिति में मोबाइल को फॉरमेट करने की ज़रूरत पड़ती है।
  3. अगर आप अपने पुराने फ़ोन को बेचना चाहते है तो आपको अपना पर्सनल डेटा अपने फोन में भूलकर भी नही छोड़ना चाहिए। उस स्थिति में भी मोबाइल को फ़ैक्टरी रिसेट करने की ज़रूरत पड़ती है।
  4. अगर आपके फोन का कोई फीचर काम ना कर रहा हो। और आपने उस फीचर को ठीक करने की तमाम कोशिशें कर ली हो और उसके बाद भी वो फीचर ठीक ना होआ हो तो उस स्थिति में भी मोबाइल को फ़ैक्टरी रिसेट कर सकते हैं।
  5. जब भी आपके मोबाइल में स्टोरेज की समस्या आती है ,जैसे की मोबाइल में Cache Files, और अन्य फाइल्स बढ़ जाते है। जिससे की आपका फोन बहुत ही स्लो होने लगता है। तो उस स्थिति में भी फोन को फ़ैक्टरी रिसेट करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
  6. जब आपके एंड्राइड फ़ोन में वायरस आजाये और फ़ोन ठीक से काम ना केरे तो आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रिसेट कर सकते हैं।
  7. अगर आप अपने फोन को अपने दोस्त या फिर किसी दूसरे को देना चाहते हैं या बाज़ार में बेचना चाहते हैं। तो आपको अपने फोन का सारा पर्सनल डेटा डिलीट करना पड़ता है, उस स्थिति में भी आप अपने मोबाइल को फ़ैक्टरी रिसेट कर सकते हैं।
  8. अगर आपके फ़ोन में एरर (eror) बग आने लगे तो भी आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रिसेट कर सकते हैं।

फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने के नुकसान –

जब आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रिसेट करते हैं तो उसमे कुछ रिस्क और नुक्सान होते है। तो चलिए देखते हैं फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से क्या नुकसान होते हैं-:

  1. फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि फोन से सारा डेटा चला जाता है। अगर आप अपने डेटा को डिलीट होने से बचाना चाहते हैं तो फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से पहले मोबाइल का सारा डेटा का बेकअप ज़रूर बनाले।
  2. जब आप अपना फोन फ़ैक्टरी रीसेट करे तब इस बात का ध्यान ज़रूर रखे कि आपका फोन पूरी तरह से चार्ज होना चाहिए। क्योंकि फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करते वक्त फोन की बैटरी कम हुई या फिर अगर पूरी तरह से चार्ज न हुई तो, उस समय आपका फ़ोन डेड होने का रिस्क बहुत होता है।
  3. फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने से पहले जो भी आपकी ज़रूरी ऐप्लिकेशनस है, जिसमें आपका पासवर्ड पड़ा हुआ है जैसे कि- गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट, आदि , तो उन पासवर्डस को कही पे लिख ले क्योंकि फोन को फ़ैक्टरी रीसेट करने के बाद आपके फोन मे मौजूदा ऐप्लिकेशनस के पासवर्डस भी चले जायेंगे।
  4. अपने फोन को बार-बार रीसेट ना करे। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने फ़ोन को हफ्ते या महीने में रीसेट करते रहते है। ऐसे करने से आपके मोबाइल फोन की परफोर्मेंस,रेम, रोम आदि पर बुरा असर पड़ता है। जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब हो जाती है और मोबाइल स्लो हो जाता है।

Read More: App Ko Hide Kaise Kare- मोबाइल में किसी भी App को कैसे छुपाए

एन्ड्रोएड फोन को रीसेट करने के बाद चालू कैसे करे-

जब आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रीसेट कर देते हैं तो उसके बाद आपको कुछ ज़रूरी सेटिंग्स चेंज करनी पड़ती है। यानि की जब आप नया मोबाइल लेने के बाद अपने फोन में जो सेटिंग्स करते है वैसे ही सेटिंग्स करने की ज़रूरत होती है।

मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करने के बाद आपको अपने जी मेल अकाउंट को लाॅगिन करना होता है। अगर आपको अपना जी मेल अकाउंट और उसका पासवर्ड नहीं याद है, तो आप उसे फोरगेट पासवर्ड करके रीसेट कर सकते हैं। नहीं तो आप नया जी मेल अकाउंट भी बना सकते है।

Samsung mobile ko reset kaise kare?

Samsung mobile ko reset kaise kare
Samsung mobile ko reset kaise kare

हर एक फोन के बटन और फीचर्स अलग-अलग होते है। इसलिए हमें हर एक फोन को अलग-अलग तरीके से फेक्ट्री रीसेट करना पड़ता है।अगर हम सेमसंग फोन की बात करें तो इसमें एक होम बटन मिलता है, जिसका इस्तेमाल हम फोन को फेक्ट्री रीसेट करने के लिए करते हैं।

Read More: Jio Ka Balance Kaise Check Kare जाने (2023) के आसान तरीके?

सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट करने का पहला तरीका:

अगर आपके पास कोई भी सेमसंग फोन है, तो निचे बताए गए तरीके से आप अपने फोन को फेक्ट्री रीसेट 

कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को स्वीच आफ करना होगा।
  • फिर हमें फ़ोन का वोल्यूम बटन, होम बटन और पावर बटन एक साथ प्रेस करना होगा। और इसे तब तक नहीं छोड़ना होता है, जब तक की स्क्रीन पर सेमसंग का लोगो ना नज़र आ जाए।
  • जब सेमसंग लोगो नज़र आ जाये, तो बटन को छोड़ दे, फिर उसके बाद हमें स्क्रीन के पर बैगराउनड पर कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। फिर हमें वोल्यूम बटन का इस्तेमाल करके वाइप डेटा / फेक्ट्री रीसेट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही हम वाइप डेटा / फेक्ट्री रीसेट ऑप्शन को  सेलेक्ट करते है, वैसे ही हमारे सामने Yes/No का ऑप्शन आता है। हमे yes के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • Yes का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही हमारे फोन के सभी यूज़र डेटा को डिलीट करने का प्रोसेस शुरू हो जाता है और कुछ ही समय में यह प्रोसेस पुरा हो जाता है। उसके बाद हमें अपने फोन को रीबूट करना होता है।
  • सेमसंग फोन को रिबूट करने के बाद जैसे ही खुलता है। उस समय हमारा फोन पुरी तरह से रीसेट हो चूका होता है।

सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट करने का दूसरा तरीका-

सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट करने के पहले तरीके को इस्तेमाल कर के हर कोई अपना फोन फेक्ट्री रीसेट नहीं कर पाता है। क्योकि उसमे बहुत बार हम हार्ड रीसेट ऑप्शन तक नहीं पहुँच पाते है। ऐसे यूज़र्स के लिए यह दूसरा तरीका सबसे अच्छा होता है।

सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट करने के लिए यह तरीका आप तभी अपना सकते हैं अगर आपका फ़ोन एकदम सही से काम कर रहा हो। तो चलिए जानते है कि सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-

  • सेमसंग फोन की सेटिंग में हमें एक बेकअप और एक रीसेट का ऑप्शन मिलता है। जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम फोन को हार्ड रीसेट या फिर फेक्ट्री रीसेट कर सकते है।बस इसके लिए हमें सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा और बेकअप और रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही बेकअप रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वेसेहि हमें बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, हमें उसऑप्शन में से फेक्ट्री डेटे रीसेट ऑप्शन चुन ना होता है।
  • फेक्ट्री डेटे रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हमें बस रीसेट डीवाईस बटन पर क्लिक करना होता है और हमारे फ़ोन का सारा डेटा जैसे की फोटो, गाने,विडियो, ऐप्लिकेशनस आदि सब कुछ डिलीट हो जायेगा और हमारा फोन पुरी तरह से रीसेट हो जायेगा।
  • तो दोस्तों इन दो तरीकों का इस्तेमाल करके हम लगभग सभी सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट कर सकते हैं। चाहे वो सेमसंग की कोई भी सीरीस हो।
  • इन दो तरीकों में से दूसरा तरीका थोडा आसान है, लेकिन अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल गए है तो आपके लिए पहला तरीका सेमसंग फोन को फेक्ट्री रीसेट करने के लिए बेहतर हो सकता है।

Read More: मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं| 2023 मे Best तरीका?

Redmi Phone Ko Reset Kaise Kare?

Redmi Phone Ko Reset Kaise Kare
Redmi Phone Ko Reset Kaise Kare

रेडमी के जो फोन अभी है उनमें Lollipop, Marshmallow या Nougat Android के साथ आते हैं और उन सभी में MIUI का User Interface होता है। उन सभी को रीसेट करने का तरीका एक जैसा ही होता है। तो चलिए देखते है कि रेडमी फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाए फिर फेक्ट्री रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद हमारे सामने Erase Store Content का ऑप्शन आएगा, फिर उसे सेलेक्ट करले। 
  • Erase Store Content ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद, हमारा फोन फेक्ट्री रीसेट होने के लिए तैयार है। फिर हम रीसेट फोन ऑप्शन पर क्लिक करके अपने रेडमी फोन को रीसेट कर सकते हैं। लेकिन यह बात याद रखे कि इसके लिए हमें अपने फोन का पासवर्ड ज़रूर पता होना चाहिए।
  • जैसे ही हम रीसेट फोन पर क्लिक करते है, तो हमें सबसे पहले अपने फोन मे Lock Screen Passcode डालना होगा। उसके बाद Next पर क्लिक करदे।
  • Next पर क्लिक करने के बाद हमें अपने Mi Account का पासवर्ड डालना होगा। जो हमने अपने फोन का Account Setup करते समय बनाया होगा। अगर हमें अपना Mi Account Password नहीं पता है तो इसके लिए फिर से Mi Account Password बनाना होगा.
  • अपना Mi Password डालने के बाद, हमारे सामने एक Confirmation Message आएगा। जिसमे से हमे Erase Option पर क्लिक करना होगा। फिर हमारे फोन का रीसेट प्रोसेंस शुरू हो जाएगा। और फिर कुछ समय के बाद हमारे फोन की सारी इन्फोर्मेशन रीसेट हो जायेगी।

Oppo mobile reset kaise kare?

Oppo mobile reset kaise kare
Oppo mobile reset kaise kare

आप सब यह बात ज़रूर जानते होंगे कि ओपो एक बेहतरीन केमरा फोन और मार्केट का सबसे फेमस फोन है। इसको फेक्ट्री रीसेट करने के लिए हमें बस कुछ आसान सी चीज़ो को फोलो करना होगा। उसके बाद हमारा फोन पुरी तरह से रीसेट हो जायेगा।तो चलिए देखते है कि ओपो फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-

  • सबसे पहले हमें अपने ओपो फोन का पावर बटन प्रेस  करके अपने फोन को स्वीच आफ करना होता है।
  • फोन स्वीच आफ हो जाने के बाद वोल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ कुछ समय के लिए प्रेस  करे रखना होता है।
  • फिर हमारे सामने ओपो की सकरीन खुलती है। उसमें हमसे  Language Choose करने के बारे में पूछता है। यहाँ से हम वोल्यूम बटन का इस्तेमाल करके ऊपर-नीचे Scroll कर सकते है और पावर बटन को एक बार प्रेस करके उस ऑप्शन को चुन सकते है। यहाँ पर language ऑप्शन से English को चुन ना होता है। 
  • अब हमें बहुत से ऑप्शन नज़र आयेंगे, यहाँ से हमें “Wipe Data and Cache” के ऑप्शन पर 2 बार क्लिक करके उस ऑप्शन का चुनाव करना होता है।
  • फिर हमारे सामने एक Popup window खुलेगी।और यहाँ पर हमें YES Option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद हमारा Phone Reboot हो जायेगा और पूरी तरह से फेक्ट्री रीसेट हो जायेगा।

Read More: YouTube Se Video Kaise Download Kare| जाने 9 Best तरीके 2023

Vivo Phone Ko Reset Kaise Kare?

Vivo Phone Ko Reset Kaise Kare
Vivo Phone Ko Reset Kaise Kare
  • वीवो फोन को फेक्ट्री रीसेट करने का तरीका लगभग ओपो फोन की तरह ही है। तो चलिए देखते है कि वीवो फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-
  • सबसे पहले हमें अपने वीवो फोन का Power key Press करके फोन को स्वीच आफ करना होता है।
  • Phone Switch Off हो जाने के बाद Volume Up Button और Power Key को एक साथ कुछ समय के लिए प्रेस करे रखना होता है।
  • जैसे ही आपके फोन पर Fast boot Mode open हो जाये तो आप को सभी बटन को छोड़ देना होगा और Volume key की मदद से Scroll करके Recovery Mode Select करना होगा।
  • अब हमें यहाँ से फिर Volume key की मदद से Scroll करके Wipe Data Option तक जाना होगा और Power Key Press करके उस ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा।
  • Wipe Data Set कर लेने के बाद हमें फिर से वापस आना होगा और Reboot Option पर क्लिक करना होगा। उसके बाद हमारा फोन restart हो जायेगा और पूरी तरह से Clean भी हो जायेगा।

Jio Phone Ko Reset Kaise Kare?

Jio Phone Ko Reset Kaise Kare
Jio Phone Ko Reset Kaise Kare

जियो फोन में ज़्यादा से ज़्यादा 512mb रैम होती है। और साथ ही साथ इसका एवरेज भी नॉर्मल होता है। ऐसे में यह फोन हैंग होता ही होता है। और ₹1500 में तो इसमें काफी बढ़िया सर्विस आपको मिलती हैं।पर अगर आपके फोन में कोई बटन काम नहीं कर रहा है।

या फिर फोन हैंग हो रहा है तो इसके लिए आपको अपने फोन को रिसेट करना पड़ता है।और रिसेट करने का मतलब होता है कि आप अपने फोन को फॉर्मेट करते हैं। फॉर्मेट में आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है।

तो ऐसे में आपको अपने फोन का सारा डेटा एसडी कार्ड में कॉपी कर लेना चाहिए या फिर डेटा को अपने कम्प्यूटर में कर लेना चाहिए उसके बाद ही फॉर्मेट करना चाहिए। तो चलिए देखते है कि जीयो फोन को फेक्ट्री रीसेट कैसे करते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने जियो फोन की सेटिंग्स में  जाना है।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद आपको नेटवर्क और कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आपको राइट नेविगेशन के बटन पर क्लिक करना है और डिवाइस के ऑप्शन पर रुक जाना है।
  • इसके बाद आपको डिवाइस इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना है।
  • डिवाइस के ऑप्शन पर जाने के बाद आप नीचे जाएंगे तो आपको फॉर्मेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको अपने फोन को फॉर्मेट करने के लिए रिसेट के बटन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे। एक मैसेज आपको दिखाई देगा। उस में राइट साइड में आपको रिसेट का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। 
  • आपके फोन में फॉर्मेटिंग शुरू हो जाएगी।
  • आपका फोन फॉर्मेट होने में कुछ मिनट का समय लगेगा। जब तक आपका फोन पूरी तरह से फॉर्मेट ना हो जाए तब तक आपको इंतज़ार करना होगा। 
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका फोन ऑटोमेटिकअली ऑन हो जाएगा। इसके बाद आपका फोन बिल्कुल नया जैसा हो ही जाएगा। तब फिर आप को ना हैंग की समस्या होगी और ना ही बटन चलने की समस्या होगी।

Read More: KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)

फोन को फेक्ट्री रीसेट  कब करना चाहिए?

हमें अपने फोन को इन कारणों की वजह से फेक्ट्री रीसेट करना चाहिए -:

  • अगर आपके फोन में किसी तरह की दिक्कत आ रही है।  
  • अगर आप अपने फोन को नए जैसा करना चाहते हैं। 
  • अगर आप अपने फोन का सारा डेटा डीलीट करना चाहते हैं।
  • अगर आप अपना फोन बेच रहे हैं।

तो दोस्तों हमें इन सब की वजह से अपने फोन को फेक्ट्री रीसेट  करना पड़ सकता है।

Mobile reset karne ke baad chalu kaise kare

वैसे तो ज्यादातर फ़ोन रिसेट करने के बाद अपने ही आप चालू हो जाते है बस आपका फ़ोन कुछ conditions को फॉलो करने और कुछ को skip करने की ऑप्शन देता है जिसके बाद फ़ोन पूरी तरह से चालू हो जाता है लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है फ़ोन चालू होने के लिए gmail और पासवर्ड माँगता है।

जो कि आपके फ़ोन में पहले से मौजूद थी तो आपको उसके gmail और पासवर्ड को डालकर फ़ोन को चालू कर सकते है या आपके द्वारा वह gmail और पासवर्ड याद नही है तो आपको इसे चालू करने के लिए लेपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।

Phone reset kaise kare viseo?

अगर अभी भी फ़ोन को रिसेट कैसे करे इससे जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे दिए हुए वीडियो को देख सकते है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल? (FAQ)

Q.1- मोबाइल फ़ोन को रिसेट कैसे करें?

Ans. फ़ोन को रिसेट करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में फॉर्मेट रिसेट का ऑप्शन से भी आप अपने फ़ोन को रिसेट कर सकते है या फिर आप अपने फ़ोन को Off करे और उसके बाद Volume Up और Volume Down तथा Power बटन इन तीनो को एक साथ दबाए रखना है इसके बाद आपका फ़ोन On होता है तो वहाँ आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप मोबाइल को रिसेट कर सकते है।

Q.2- रिसेट मारने से क्या होता है?

Ans. अगर आपके फ़ोन की किसी भी तरह की सेटिंग खराब हो जाती है या फिर आपके फ़ोन में मैमोरी (Mamory) फुल हो जाती है या आपका फ़ोन हैंग करता है तो आप अपने फ़ोन को रिसेट करके पहले के जैसा कर सकते है जब आपने अपना फोन खरीदा था उसी की तरह बिल्कुल साफ मैमोरी हो जाती है और फ़ोन हैंग भी नही करता है पहले के मुकाबले अधिक फ़ास्ट हो जाता है।

Q.3- बिना डाटा खोए मैं अपना फ़ोन रिसेट कैसे करूँ?

Ans. अगर आप भी अपने फ़ोन के डाटा को बचाना चाहते तो इसके लिए आपको रिबूट (Reboot) रिसेट करना चाहिए और अगर आप फॉर्मेट रिसेट करना चाहते है तो फिर आप अपने सभी डाटा का बैकअप ले जो कि आपको गूगल से बैकअप लेने के बाद फ़ोन को रिसेट कर सकते है और रिसेट करने के बाद उसी gmail आईडी से पुनः अपना पुराना डाटा हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की Phone Reset Kaise Kare या Phone Ko Reset Kaise Kare in Hindi और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ये बात ज़रूर याद रखे कि अगर आप अपने फोन से अपना डेटा हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन को फेक्ट्री रीसेट ही करना चाहिए।

उम्मीद करते हैं कि How To Phone Reset इस लेख को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की फेक्ट्री रीसेट क्या होता है और यह सब  तरीकों को फोन को फेक्ट्री रीसेट करने के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Comment