PhD full form फॉर्म क्या है | phd full form in hindi

Rate this post


PhD full form in hindi, phd full form in india, पीएचडी का हिंदी अर्थ, पीएचडी की फीस, पीएचडी कितने साल का कोर्स है, पीएचडी में कितने विषय होते हैं-

क्या आप PHD से संबंधित जानकारी के लिए ही हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम PHD से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को एक बार पूरा जरुर पढ़ें क्योकि यहाँ हमने आपको PhD full form in hindi से जुडी सभी जानकारी दी है तो बिना समय गवाए जानते है

Table of Contents

PHD का फुल फॉर्म हिंदी में – PhD full form in hindi?

PHD का फुल फॉर्म होता है Doctor Of Philosophy इसे आप हिंदी में विद्या चिकित्सक भी कह सकते है लेकिन इसमे जो Dr. लगाया गया है उस डॉक्टर का और जो वास्तव में डॉक्टर हैं जिनके पास आप बीमार पड़ने पर जाते हैं। PDH में इसका कोई खास संबंध नहीं होता है।

Philosophy का मतलब होता है कि जब आप किसी एक कांसेप्ट के प्रति इतनी उद्देश्य पूर्ण रिसर्च करते हैं कि उसमें आपको एक महारत हासिल होती है जिसके कारण आपको Dr.शब्द लगाने को दिया जाता है। जिसे Doctor Of Philosophy कहा जाता है

PHD क्या है पीएचडी का हिंदी अर्थ – What is PhD?

PHD एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स होता है जिसे पूरा करने पर आपके नाम के साथ डॉक्टर का टाइटल लगाया जाता है।जो कि यह एक बहुत ही गर्व की बात है, लेकिन इस कोर्स की पढ़ाई इतनी भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको काफी मेहनत के साथ सब्र भी रखना होगा।

क्योंकि इस डिग्री कोर्स को आप डायरेक्ट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कॉलेज पास करना होता है। तभी आप इस PHD डिग्री के लिए योग्य होंगे।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

PHD Regulation 2023 के अनुसार PHD Courss Complet करने का Minimum समय 3 साल का समय होता है। औए Maximum समय 6 साल का होता है। ये सभी बाते मैं आप को बता रहा हूं। PHD Regulation 2030 के अनुसार जो कि UGC के द्वारा निर्धारित किया गया है।

PHD का Minimum समय 3 साल का होता है और Maximum समय 6 साल तक का होता है लेकिन इसके अलावा भी PHD में कुछ और भी छूट दी जाती है कुछ स्टूडेंट को जैसे यदि आप एक Femal Rearchar हैं और आप पीडब्ल्यूडी (PWD) के अंतर्गत आते हैं और आपका 40% के अंतर्गत आता है।

तो आपको और 2 साल का समय यहां पर दिया जा सकता है। आपको अपना PHD Complet करने के लिए यानी कि आपके पास कुल मिलाकर के 8 साल का समय होता है।अपनी PHD Complet कर लेने का, लेकिन यदि Female कैटेगरी में आते हैं तो आपको एक और Regulation मिलता है।और वो होता है।

Maternity Leave and Child Care Leave- जो कि आपको पूरी PHD के दौरान 240 दिनों का मिलता है यानी कि अगर देखा जाए तो एक Femal कैटेगरी के स्टूडेंट को लगभग 9 साल का समय दिया जाता है वही एक नॉर्मल स्टूडेंट को 3 साल से 6 साल तक का समय दिया जाता है अपना PHD Complet करने के लिए।

PHD कोर्स की फीस क्या होती है

PHD की फीस 200000 से लेकर 600000 लाख तक की होती है। PHD की फीस हर एक यूनिवर्सिटी की अलग-अलग होती है। कुछ यूनिवर्सिटी 200000 लाख में आपकी PHD Complet कराती हैं और कुछ यूनिवर्सिटी 300000 से लेकर 600000 तक का चार्ज करती है।

आपकी PHD को Complet करवाने का क्योंकि हर एक यूनिवर्सिटी का अपना एक ब्रांड होता है और उसी के हिसाब से सभी यूनिवर्सिटी अपना-अपना चार्ज लेती हैं।अगर आप भी PHD करना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपको 200000 से लेकर 300000 के बीच में एक ठीक-ठाक यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा। और आप 200000 से लेकर 300000 के बीच में अपनी PHD को Complet कर सकते हैं।

वैसे तो सरकार इस PHD कोर्स को फ्री में भी करवाती है, लेकिन उसके लिए आपको एक एग्जाम देना पड़ता है। अगर आप उस एग्जाम में पास हो जाते हो तो आप अपना PHD कोर्स फ्री में भी कंप्लीट कर सकते हैं। हालांकि इस फ्री कोर्स में बहुत ही कम लोगों का नंबर आता है। फिर भी अगर आप एक बार ट्राई करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

PHD के लिये मांगी जानें वाली योग्यता

अब बात करते है PHD में मागे जाने वाली योग्यता के बारे में –

12 th पास करे – किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री करना हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12 वी पास करना होगा। उसके बाद आपको जिस भी सब्जेक्ट में आपको रुचि है उसी सब्जेक्ट को चुने 11 वी में उसी सब्जेक्ट से करें ताकि आपको आगे जाकर फायदा हो और कोशिश करें कि 12वीं में आप अच्छे मार्क्स से पास करें कम से कम 60% परसेंट मार्क्स लाये।

ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करें और अपनी पढ़ाई पूरी करें- जैसे ही आप 12वीं पास कर लेते हो उसके बाद आपका जो भी सब्जेक्ट या फिल्ड परफेक्ट हो।यानी जिस भी कोर्स के लिए आप पढ़ाई करना चाहते हो एंटीक एग्जाम दे और एग्जाम क्लियर करके अपने ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई पूरी करें। जिस फील्ड में आप एक्सपर्ट बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट को आप अच्छे से पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाएं जिससे कि आपको आगे जाकर फायदा हो सके।

PHD के लिए एंटीक एग्जाम क्लियर करें- जैसे ही आप नट एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, इसके बाद आप PHD एंटीक एग्जाम देने के लिए योग्य हो जाते हो। अब आपको अपने हिसाब से जिस भी कॉलेज से PHD की पढ़ाई करनी है उस कॉलेज में एंटीक एग्जाम दे हर यूनिवर्सिटी अपनी-अपनी एंटीक एग्जाम कडक्ट करती है। PHD के लिए तो आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा, उसके बाद ही आपको एडमिशन मिलेगा।

PHD की तैयारी कैसे करें.

पीएचडी की तैयारी आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं जैसे-

1. PhD की तैयारी करने के लिए आप पिछले साल के पेपरो की मदद ले सकते हैं इससे आपको पता चलेगा कि किस तरह के पेपर और किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं

2. जिन स्टूडेंट्स ने पिछले साल का एग्जाम दिया हो उनसे आप पूछ सकते हैं इससे आपको सहायता प्राप्त होगी।

3. आप जिस भी सब्जेक्ट से PHD करना चाहते हैं आपको उस सब्जेक्ट में आपको रूचि होना बहुत ही जरुरी होता है

4. सबसे पहले आप ये जरुर सोचे की आपकी सबसे जयादा रुचि किस विषय में हैं.

5. कॉलेज के समय से ही जो भी विषय आपको पसंद है उस पर विशेष ध्यान दें.और उसकी अच्छे से तैयारी करे

6. अपने शिक्षकों से पूछे उनसे मार्गदर्शन लें। साथ ही PHD कर रहे छात्रों से सलाहे ले

7. साथ ही साथ डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों से सलाह भी जरुर लें.

8. पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय से ही UGC NET के पुराने पेपर सॉल्व करना शुरू कर दें। इससे आपको पता चलेगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है.

पीएचडी में कितने विषय होते हैं

PhD करने के लिए आपको बहुत से सब्जेक्ट मिल जाते है जो निम्न अलग अलग सब्जेक्ट होते है जिनमे से आप अपनी इच्छा के अनुसार सब्जेक्ट को चुन सकते है जिसमे आपको पढाई करने में इंट्रेस्ट हो। जैसे –

हिन्दीअंग्रेजी
एग्रीकल्चर (agricultural)इतिहास (history)
होम साइंस (Home Science)ललित कला (Fine Arts)
सर्जरी (surgery)भूगोल (Geography)
जीव विज्ञान (the biology)एकाउंटिंग (Accounting)
केमेस्ट्री (chemistry)फार्मेसी (pharmacy)
राजनीति विज्ञान (political Science)अर्थशास्त्र (Economics)
PhD full form in hindi

इनमे से किसे भी सब्जेक्ट को लेकर के आप अपनी PHD को Complet कर सकते है

PHD कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज-

वैसे तो देखा जाए, कोई भी कॉलेज यह नहीं चाहता है कि मेरा स्टूडेंट फेल हो।हर प्रिंसिपल प्रोफेसर यही चाहता है कि मेरा स्टूडेंट कभी भी फेल ना हो हमेशा कामयाबी की तरफ बढ़ता चले।क्योंकि जब आप सफल और कामयाब होंगे तब आप जिस यूनिवर्सिटी से निकले हैं, उस यूनिवर्सिटी का भी नाम होता है।

इसीलिए कोई भी यूनिवर्सिटी ये नहीं चाहता है कि मेरा स्टूडेंट फेल हो।अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप को पढ़ाई में कितनी दिलचस्पी है। क्या आप सच में कामयाब होना चाहते हैं? आपके पास जैसा बजट होगा। वैसे कॉलेज में एडमिशन लेकर आप अपनी पीएचडी को कंप्लीट कर सकते हैं।फिलहाल मैं आपको तीन अच्छी यूनिवर्सिटी के बारे में नीचे बताने वाला हूं. जैसे –

  • TNOU Ph.D.
  • Kerala University
  • Hyderabad University

PHD कोर्स में प्रवेश लेने पर मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट कौन कौन से होते है –

जब भी आप किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए जाते हैं तब वहां पर आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जैसे कि-

ये सभी डाक्यूमेंट्स प्रवेश लेने से पहले जमा करवा लिए जाते हैं उसके बाद ही आपका एडमिशन किसी भी यूनिवर्सिटी में होता है।

पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

पीएचडी कंप्लीट करने के बाद सैलरी आपको 40,000 से लेकर 150000 प्रति महीने तक की हो सकती है लेकिन ये सैलरी आपकी एक बेसिक सैलरी होती है। पीएचडी में सैलरी सबसे ज्यादा निर्भर करती है।

वे है चयनित विषय ,जॉब प्रोफाइल, और एक्सपीरियंस, पर पीएचडी करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर से प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा सैलरी मिलती है जैसे कि पीएचडी करने के बाद पीएचडी फ्रेशर की कुछ जॉब प्रोफाइल के साथ स्तर टू स्तर में मिलने वाली सैलरी बताई गई है जैसे-.

क्र संपोस्ट का नामकितनी सैलेरी
1.असिस्टेंट प्रोफेसर 400000 से 700000 Rupees
2.कंसेंट800000 से 2000000 Rupees
3.रिसर्च असिस्टेंट 300000 से 700000 Rupees
4.रिसर्च साइंटिस्ट400000 से 1000000 Rupees
5.कंप्यूटर इंजीनियर300000 से 800000 Rupees
6.कानूनी सहायक300000 से 600000 Rupees

PHD के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं

पीएचडी कंप्लीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। आप जिसमें चाहे अपना करियर बना सकते हैं जैसे –

कॉलेज प्रोफेसर
गवर्नमेंट सेक्टर्स में एडवाइजरी पोजीशन्स
पेटेंट लॉयर
साइंटिफिक एडवाइजर
जियोलॉजिकल सेंटर्स में हेड ऑफ़ सर्विस
केमिकल रिसर्च सेंटर्स एंड लेबोरेटरीज में एनालिस्ट
मेडिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स
मेडिकल रिसर्च सेंटर्स

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सबाल – (FAQ)

Q- PhD Full Form क्या है?

PHD का फुल फॉर्म होता है Doctor Of Philosophy इसे आप हिंदी में विद्या चिकित्सक भी कह सकते है

Q- PHD क्या है?

PHD एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स होता है जिसे पूरा करने पर आपके नाम के साथ डॉक्टर का टाइटल लगाया जाता है।जो कि यह एक बहुत ही गर्व की बात है

Q- PHD कितने वर्ष का कोर्स होता है?

अगर देखा जाए तो एक Femal कैटेगरी के स्टूडेंट को लगभग 9 साल का समय दिया जाता है वही एक नॉर्मल स्टूडेंट को 3 साल से 6 साल तक का समय दिया जाता है

Q- PHD कोर्स की फीस क्या होती है?

PHD की फीस 200000 से लेकर 600000 लाख तक की होती है। PHD की फीस हर एक यूनिवर्सिटी की अलग-अलग होती है

Q- PHD के लिये मांगी जानें वाली योग्यता क्या होनी चाहिए?

12 Th पास करे -किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री करना हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12 वी पास करना होगा

Q- पीएचडी करने में कितना समय लगता है?

PHD Regulation 2023 के अनुसार PHD Courss Complet करने का Minimum समय 3 साल का समय होता है

इन्हे भी पढ़े?

GST का फुल फॉर्म?
PhD का फुल फॉर्म?
स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं?
KYC का फुल फॉर्म?
UPI का फुल फॉर्म?

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आशा करते है आपको PhD full form in hindi का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा क्योकि यहाँ हमने आपको PhD से जुडी सभी जानकारी दी है और यह जानकारी आपके लिए useful रही हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करे जिससे यह जानकारी जायदा से जायदा लोगो तक पहुंच सके | धन्यबाद दोस्तों

Leave a Comment