oppo kaha ki company hai और oppo का मालिक कौन है?

Oppo कहां की कंपनी है – oppo kahan ki compny hai, oppo ka malik koun hai, oppo mobile kaha bante hai, oppo kis desh ki company hai-

हेलो दोस्तों एक बार फिर से productvisits मैं आपका स्वागत है आज हम जानेंगे ओप्पो कहां की कंपनी oppo kaha ki company hai। हमारे भारत में ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल चलाना पसंद करते हैं और ज्यादातर सभी के पास मोबाइल देखने को मिलते हैं।

उन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ओप्पो का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तथा ओप्पो अपने कैमरा और बॉडी डिजाइन से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है कुछ लोगों को ओप्पो का मोबाइल इस्तेमाल करना बहुत पसंद करते है क्योंकि यह बहुत कम प्राइस में अच्छे कैमरा और बेहतरीन फीचर प्रदान करता है।

लेकिन वह नहीं जानते ओप्पो किस देश की कंपनी है (Oppo Kis Desh ki Company Hai)तो इसके चलते मैंने सोचा आपके लिए ओप्पो कहां की कंपनी है oppo kaha ki company hai ओप्पो का मालिक कौन है ओप्पो का फाउंडर कौन है आदि जैसे बहुत से सवाल आपके मन में होते हैं

अगर आप इन सभी सवालों को जानने के लिए यहां तक आए हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आप अच्छे से समझ जाए तो चलिए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़े- Duniya Ke Saat Ajoobe | 7 अजूबे के नाम फोटो सहित 2023

Oppo कहां की कंपनी है – oppo kahan ki compny hai?

दोस्तों क्या आप जानते हैं हमारे भारत में अधिकतर लोग चीन के द्वारा बनाए हुए स्मार्टफोन के पीछे ही भागते हैं दोस्तो आप कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Oppo कम्पनी चाइना “China” की है यह चीन देश के डोनगुआन, गुआंगडोंग नाम के शहर में Guangdong oppo mobile Telecommunication Corporation Limited नाम से स्थित है और यह BBK Electronics कंपनी का ही प्रोडक्ट है।

जिसे दुनिया भर में oppo नाम से जानी जाती हैं दोस्तों यह जानकर आपको हैरानी होगी कि oppo के साथ-साथ Vivo, OnePlus, Realme, आदि जैसे स्मार्टफोन को BBK Electronics के ही द्वारा बनाया जाता है।

ओप्पो कंपनी की शुरुआत में इसका नाम ओप्पो 2001 में रजिस्टर कराया गया था तथा इस कंपनी को 2004 में लांच किया गया था फिर इसकी शुरुआत की थी और उन्होंने साल 2008 में अपना पहला फोन लांच किया था

जो एक कीपैड मोबाइल था और उसकी मार्केट वैल्यू कम होने की वजह से उसे बंद कर दिया फिर उसके बाद साल 2008 में इन्होंने एक स्मार्टफोन लांच किया जिसे अमेरिका में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था

और अब ओप्पो कंपनी 40 से भी अधिक देशों में अपने मोबाइल की सर्विस देती है शुरुआत के दिन में यह कंपनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी।

ओप्पो कंपनी ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इसके ads देना शुरू किया 2010 में थाईलैंड तथा 2015 में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब और 2016 में फिलिपीयंस बॉस्केटबॉल एसोसिएशन जैसे देशों से अपना प्रमोशन कराया।

और यह एक बहुत बड़ी कंपनी का रूप में आ गई और में फिलीपीन बॉस्केटबॉल एसोसिएशन ने ओप्पो के साथ पार्टनरशिप की थी।

2017 में भारत की टीम के साथ इन्होंने समझौता करके अपना प्रमोशन भारत के अंदर कराया और ओप्पो कंपनी टॉप पर आ गई और आज के टाइम में आप सभी जानते हैं कि ओप्पो कंपनी अपने नाम से ही जानी जाती है।

2016 में चाइना की स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी ओप्पो कंपनी को माना गया और यह अपने स्मार्टफोन बनाने में बहुत ही आगे निकल गई और साल 2019 में यह दुनिया के Top 5 मोबाइल की लिस्ट में ओप्पो का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़े- Andhbhakt Kise Kahte Hai | जानें अंधभक्त के 5 प्रकार (2023)

Oppo का मालिक कौन है – oppo ka malik koun hai?

ओप्पो कंपनी के मालिक “टोनी चेन Tony Chen” है इन्हीं के द्वारा oppo कंपनी की शुरुआत 2001 में की गई थी इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर्स टोनी चैन के नाम है।

oppo ka malik koun hai
oppo ka malik koun hai

साल 2016 में चीन देश के अंदर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बनी थी और 2019 में दुनिया भर में ओप्पो के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें टोनी चेन काजल 3 जुलाई 1969 मैं चीन देश के वानयूआन नामक शहर में हुआ था और यह ओप्पो कंपनी को शुरू करने से पहले सबोर इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी की कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर काम किया करते थे और अगर आज हम बात करें इनके काम की तो 40 देशों में ओप्पो कंपनी की ब्रांच मौजूद है।

Oppo कंपनी का CEO कौन है?

Oppo कंपनी का CEO “टोनी चेन Tony Chen” है जो कि चाइना के ही रहने वाले हैं टोनी चैन ने इस कंपनी की शुरुआत चाइना के डोनगुआंग, गुआंगडोन स्थित शहर से 2001 में की थी।

Oppo कंपनी का फाउंडर कौन है?

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि ओप्पो कंपनी के फाउंडर कौन है तो इसके लिए मैं आपको बता दूं ओप्पो के फाउंडर भी “टोनी चेन Tony Chen” है है जिन्होंने कंपनी की शुरुआत 2001 में की थी और अपना पहला फोन 2008 में लांच किया था।

इसे भी पढ़े- Value Education Meaning In Hindi: मूल्य शिक्षा का अर्थ- 2023

Oppo कंपनी का इतिहास जानें?

ओप्पो कंपनी की स्थापना टोनी चैन द्वारा की गई थी इस कंपनी को 16 अक्टूबर 2001 में रजिस्टर कराया गया था और इस कंपनी को 2004 में लांच किया गया था ओप्पो के द्वारा 4 साल तक बनाए गए जो प्रोडक्ट है।

वह ब्लू रे प्लेयर “Blue Ray Player” होमथिएटर और हेडफोन बनाने का कार्य करती थी उसके बाद साल 2008 में ओप्पो ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसे अमेरिका मैं बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था।

और अपने भारत के अंदर अपना पहला कदम oppo N1 स्मार्टफोन के द्वारा शुरुआत की थी 2014 में दुनिया भर में पहला swivel कैमरा स्मार्टफोन ओप्पो का ही था जिन्हें भारतीयों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था और बहुत कम समय में ओप्पो ने भारत में अपनी सफलता हासिल की थी।

Oppo कंपनी का पहला फोन कब लांच हुआ?

ओप्पो का पहला फोन साल 2008 ने लांच किया था जिसका नाम Find 7 और अमेरिका में लगभग दो लाख स्टोर में बेचा गया था जिसे अमेरिका में बहुत पसंद किया गया था।

 oppo kaha ki company hai
oppo kis desh ki company hai

भारत में oppo मोबाइल कहां बनते हैं – oppo mobile kaha bante hai?

भारत में ओप्पो मोबाइल उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 110 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर ओप्पो कंपनी है ओप्पो के मोबाइल भारत में नोएडा में ही बनते हैं और इसलिए ही इन पर made in india लिखकर आता है लेकिन आपको बता दें इन में पढ़ने वाले सारे पार्ट्स चाइना से ही आते हैं भारत में सिर्फ इसकी मैन्युफैक्चरिंग होती है भारत में ओप्पो कंपनी के सीईओ CEO “चार्ल्स वोंग Charls Wong” है।

इसे भी पढ़े- लिली फूल के बारे में रोचक जनकारियां | Lily Flower In Hindi- 2023

Oppo कंपनी और क्या-क्या बनाती है?

दो तो इतना कुछ जानने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आया होगा कि oppo कंपनी और क्या-क्या बनाती है ओप्पो के यूजर्स को लगता है कि ओप्पो कंपनी सिर्फ मोबाइल ही बनाती है मगर ऐसा नहीं है ओप्पो के द्वारा बहुत से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जिन्हें नीचे कुछ इस प्रकार बताया गया है

1.स्मार्टफोन।
2. ब्लू रे डिस्क होम थिएटर।
3. पावर बैंक।
4. साउंड।
5.ऑडियो डिवाइस।
6. एयरफोंस।
7. इलेक्ट्रॉनिक का सामान आदि चीजें बनाती है।

Oppo का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि ओप्पो का सबसे महंगा फोन कौन सा है और कितने रुपए का है तो चलिए आपको बताते हैं ओप्पो के द्वारा अभी तक साल 2023 में सबसे महंगा फोन Oppo X3 Pro है और यह 5G स्मार्टफोन इसकी कीमत 71,185 रुपये है।

oppo kaha ki company hai
oppo kis desh ki company hai

इसे भी पढ़े- Thanks Ka Reply Kya De जाने Best 15+ Thank You रिप्लाई Tips

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q. ओप्पो मोबाइल किस देश की कंपनी है?

Ans. दोस्तो ओप्पो मोबाइल की कंपनी चीन देश के डोनगुआन, गुआंगडोंग नाम के शहर में स्थित है और इसे Guangdong oppo mobile Telecommunication Corporation Limited के नाम से जाना जाता है।

Q. क्या ओप्पो के मोबाइल अच्छे होते है?

Ans. वैसे तो ओप्पो कंपनी के मोबाइल अच्छे ही होते है लेकिन कुछ लोग अपनी चॉइस के हिसाब से मोबाइल को अलग अलग कंपनी के द्वारा बने मोबाइलों को भी वैल्यू देते है।

Conclusion

तो दोस्तो आज का oppo kaha ki company hai या oppo kis desh ki company hai यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हम आशा करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसके बारे में आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं

और दोस्तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शयेर करे ऐसी ही जानकारी पढ़ने के लिए हमारी साइट को फ्री में सब्सक्राइब करे जिससे हमारे द्वारा किसी भी नई पोस्ट की जानकारी आपके पास सबसे पहले पहुँच सके। धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें?

Leave a Comment