My Pleasure Meaning in Hindi | My pleasure का मतलब क्या है?

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में हम एक अंग्रेजी शब्द का मतलब जानेंगे जो कि है my pleasure meaning in hindi। और साथ ही साथ it’s my pleasure का भी मतलब जानेंगे। इस लेख में आप यह भी जानेंगे कि आप my pleasure शब्द और it’s my pleasure शब्द का इस्तेमाल कब और कहाँ कर सकते हैं। और my pleasure की जगह आप कौन-कौन से शब्दो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही साथ कुछ उदाहरण भी बताए गए हैं। जिससे की आप my pleasure meaning in hindi को जल्दी से समझ सके। किसी भी व्यक्ति को आदर देने के लिए अंग्रेज़ी में अलग-अलग तरह के शब्द का इस्तेमाल होता है उन में से एक है My Pleasure। आप लोगो ने कभी न कभी तो my pleasure शब्द ज़रूर सुना होंगा और हो सकता है कि आप ने भी किसी को my pleasure कहा होगा।

मगर क्या आपको मालूम है कि my pleasure को हिंदी में क्या कहते हैं अगर आपको यह मालूम नहीं है, तो हम आपको बता दे कि My pleasure शब्द का मतलब होता है” मेरा सौभाग्य” या “यह मेरा सौभाग्य है”। यह शब्द आप आपस में बात करते समय आदर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

यदि आप Thanks का रिप्लाई क्या दे जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े?

My pleasure meaning in hindi-

my pleasure दो शबदो से मिलकर बना है। पहला शब्द है my जिसका मतलब होता है, मेरा और दूसरा शब्द है, pleasure जिसका हिंदी में मतलब होता है, सौभागय। जिसका कुल मिलाकर मतलब होता है ” मेरा सौभाग्य ”

अंग्रेजी भाषा में किसी को आदर देने के लिए हम इस शब्द का इस्तेमाल करते है। हम my pleasure की जगह एक और शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि है “It’s my pleasure”।और साथ ही साथ हम I Am Happy To Help You इस सेंटेंस का इस्तेमाल भी My Pleasure शब्द की जगह पर कर सकते है।

यह देखा गया है कि जो लोग सर्विसस देते हैं, वे सर्विस देने के बाद my pleasure का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपसे कोई इन्सान My Pleasure बोलता है तो आपको उसके जवाब में धन्यवाद शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए।

My pleasure शब्द का इस्तमाल कहा और कब किया जाता है-

आप इस शब्द का इस्तेमाल तब कर सकते हैं जब आप किसी भी व्यक्ति की मदद करते है। तो वह व्यक्ति आपको उस मदद के बदले मे thank you बोलता है। तो आप उसे बदले में my pleasure बोल सकते हैं।

इसका मतलब होता है कि आप उसे कहते हैं कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके काम आ सका या फिर यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने यह काम किया।उस समय आप इस शब्द का इस्तेमाल बड़े ही विन्रम पूर्वक कर सकते है।

इस शब्द को सही से समझने के लिए हम एक दूसरा उदहारण देखते हैं।

हम अकसर कही बहार जाते रहते हैं। किसी दुकान में कुछ खरीदने या फिर किसी रेस्टुरेंट में कुछ खाने जाते है।
तो हम कुछ खरीद चुके होते हैं या फिर रेस्टुरेंट में खाना खा चुके होते हैं तो हम पैसे देते हैं।

पैसा लेने के बाद वह दुकान दार आपको thank you का शब्द बोलता है। तो उस thank you के बदले में आप it’s my pleasure (यह मेरा सौभाग्य है) इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपका किसी भी चीज़ का व्यवसाय है। और आपके ग्राहक आपकी सर्विस से खुश हो कर आपको धन्यवाद कहते है तो आप इसके जवाब में माय प्लेज़र शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप आप KYC Full Form In Hindi से जुडी पूरी जानकारी पढ़ने के लिए इस पोस्ट को पढ़े?

It’s all my pleasure meaning in hindi (It’s My Pleasure का मतलब क्या होता है?)

My pleasure meaning in hindi-
My pleasure meaning in hindi-

वैसे तो Its my pleasure एक अंग्रेजी वाक्य होने के साथ एक भी phrase है। इस वाक्य में तीन जुड़े हुए शब्द मौजूद है और तीनो शब्दों में से पहला शब्द है Its और दूसरा है my और तीसरा है pleasure

इन तीनो शब्द का मतलब काफी अलग-अलग होता है मगर इन तीनो को एक वाक्य में जोड़ने पर इनका सबका मतलब “यह मेरा सौभाग्य है” हो जाता है।

Its my pleasure का मतलब हिंदी में “यह मेरा सौभाग्य है” होता है। ये कोई ज़रूरी नहीं है कि It’s my pleasure का मतलब हर वाक्य में “यह मेरा सौभाग्य है” ही होगा।

हम आप को बता दे कि अलग-अलग वाक्य (Sentence) के आधार पर Its my pleasure शब्द का मतलब बदलता रहता है और इसका उच्चारण और उपयोग अलग-अलग जगह और उस परिस्थितियों के हिसाब से किया जाता है।

Its my pleasure शब्द का इस्तेमाल हम कब और कहाँ कर सकते हैं?

इस Its my pleasure शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति अपने भाग्य को किसी के सामने दर्शाने की कोशिश करता है या अपनी भाग्य संबंधित बातों को किसी से बताता है।

Its My Pleasure एक आकस्मिक शब्द भी है, और इसका इस्तेमाल कई सारे लोग धन्यवाद की जगह पर भी करते हैं। कई कई परिस्थितियों में किसी के सामने इस शब्द का उपयोग करने पर सामने वाले इन्सान को काफी गर्व महसूस होता है और उसे अच्छा भी लगता है।

हम एक उदाहरण को लेकर समझते हैं। आप मान लीजिए कि राहुल एक ग़रीब लड़का है और उसे पैसों की बहुत ही ज़्यादा ज़रूरत है और वह 1 दिन हाईवे पर अपनी गाड़ी लेकर जा रहा होता है, तभी वहां पर उसे एक डिब्बा दिखाई देता है और जब वह वो डिब्बा खोलता है तो उस डिब्बे में उसे तकरीबन ₹10000 मिलते हैं।

जिससे वह बहुत ही ज़्यादा खुश हो जाता है और वह भगवान को शुक्रिया अदा करता है और कहता है it’s my pleasure इस परिस्थिति में it’s my pleasure शब्द का मतलब होगा कि “हे भगवान यह मेरा भाग्य है, जो मुझे आज इतने रुपए मिले हैं”। तो कुछ इस तरह के परिस्थितियों में भी आप it’s my pleasure शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

My pleasure की जगह हम और क्या लिख और कह सकते हैं?-

जैसे कि आप सभी ने ये जाना कि my pleasure शब्द का मतलब होता है मेरा सौभाग्य। हम my pleasure शब्द की जगह it’s my pleasure शब्द का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि “यह मेरा सौभाग्य है”

my pleasure शब्द की जगह आप I am happy to help you इस शब्द का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।जैसे की जब आप किसी भी कस्टमर केयर सर्विस को फोन करते हैं और उसे अपनी समस्या बताते हैं और वह और  customer care executive उस समस्या आपकी समस्या को हल करने में आपकी मदद करता है

तब आप उसे थैंक्यू कहते हैं। जिसके बाद वो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके thank you के बदले में आपसे I am happy to help you कहता है।

एक और वाक्य है जिसका इस्तेमाल आप it’s my pleasure की जगह पर कर सकते हैं। और वो वाक्य है I am lucky for doing this। इस शब्द का इस्तेमाल भी हम my pleasure की जगह पर कर सकते हैं। जब हम अपने किसी प्रिय इन्सान के लिए जैसे कि भाई या फिर अपने माता-पिता के लिए किसी तरह का gift या surprise party का आयोजन करते हैं

और हमारे प्रिय जन हमें उस गिफ्ट और surprise party के लिए Thank you कहते हैं। तो तब हम उनके Thank you के जवाब में उन्हे I am lucky for doing this कह सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते है UPI Full Form In Hindi: यूपीआई क्या है, इसका यूज़ कैसे करें तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े?

My pleasure se jude hoye kuch sentences

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिससे आपको my pleasure और it’s my pleasure को कहां और कब इस्तेमाल करना है से अच्छे से समझ में आ जाएगा।

  1. Riya: Thankyou Rishi for helping me in my assignments.
    Rishi: it’s my pleasure.
  2. Aniket: Thank you Ritik for organising this farewell party for me. I will always remember this and I am very happy.
    Ritik: I am lucky for doing this for you, Aniket. You are my childhood friend.
  3. Patient: Thank you doctor for give me aa best and affordable trearment and save my life.
    Doctor: It’s my pleasure my patient.
  4. Interview ke baad candidate ne kaha -“It’s my pleasure ( यह मेरा सौभाग्य है ) की मैं आप की कम्पनी में आया।
  5. सब्ज़ी वाले की सारी सब्ज़ीया गिरने पर एक इन्सान ने उसकी मदद करी तो उस सब्ज़ी वाले ने कहा-” मैन आज तक इतना अच्छा पुरुष नही देखा है। यह मेरा सौभाग्य है।
  6. यह मेरा भाग्य है कि आप मेरे घर पर आए।
    Its my pleasure that you have come to my house.
  7. यह मेरा भाग्य है कि मुझे भगवान ने तुम जैसा एक अच्छा मित्र दिया है। जो मेरा हर कदम कदम पर साथ देता हैं।
    Its my pleasure, that God has given me sucha a good friend like you who support me at every step.
  8. यह मेरा भाग्य है कि आज मैं अपने माता पिता के साथ हूं ।
    Its my pleasure, that i’m with my parents today.
  9. यह मेरा भाग्य है कि आज मेरा एक भाई और एक बहन है और मैं अपने परिवार के साथ बहुत खुश हूं।
    Its my pleasure, today I have one brothers and one sister and I am very happy with my family.
  10. यह मेरा भाग्य है कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं और मेरे पास अब किसी भी चीज़ की कमी नही है।
    Its my pleasure that today I have reached here and I don’t lack anything now.

My pleasure का उलटा और विपरीत शब्द क्या हो सकते है-

आप सब यह तो जान ही गए होगें की My pleasure शब्द का मतलब मेरा सौभाग्य होता है या फिर हम इसे अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो अब हम देखते हैं कि इसके विपरीत शब्द कौन-कौन से हो सकते है –

Unlucky (दुर्भाग्य) सौभाग्य का उल्टा होता है।
My pleasure के विपरीत शब्द के तौर पर it’s pain शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है।
My displeasure ( मेरा असौभाग्य ) यह शब्द my pleasure ( मेरा सौभाग्य) शब्द का विपरीत है।

अगर आप इन शब्दो से कुछ वाक्य बना कर देखेंगे तो कुछ इस प्रकार के वाक्य बनेगें-

Yesterday my watch was lost, it’s my displeasure.
कल मेरा फ़ोन खो गया था, यह मेरा असौभाग्य है

It’s my displeasure, You are my friend.
यह मेरा असौभाग्य है, तुम मेरे दोस्तों हो ।

लोगो ने यह भी पूछा? (FAQ)

Q. माय प्लेजर कब बोलना चाहिए?

यदि आप किसी व्यक्ति की मदद करते है और वह व्यक्ति आपको थैंक्स यू बोलता है तो आप उसे रिप्लाई में माय प्लेजर (My Pleasure) बोलना चाहिए

Q. माय प्लेजर के बाद क्या बोलना चाहिए?

जब कोई व्यक्ति आपको थैंक यू या थैंक यू सो मच बोलता है तो आप its my pleasure ka reply देते हुए उसे “you are so kind” या “No, I insist, the pleasure is mine” भी बोल सकते हैं।

Q. प्लेजर का मतलब क्या होता है?

दोस्तों वैसे तो प्लेजर का मतलब “आनंद” होता है मगर जब कोई My Pleasure बोलता है तो इसका हिंदी मतलब “मेरा सौभाग्य” होता है?

Q. मेरा सौभाग्य का मतलब क्या होता है?

सुंदर या अच्छा भाग्य; 2.ख़ुशकिस्मती 3. सुख होता है

निष्कर्ष-

उम्मीद करते हैं कि my pleasure meaning in hindi आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। आप लोगों ने इस लेख में My pleasure का मतलब जाना। और यह भी जाना की इसका प्रयोग हमलोग अपने जीवन मे कैसे कर सकते है, My pleasure का उल्टा शब्द, विपरीत शब्द और इसका प्रयोग हम लोग कहा-कहा कर सकते हैं। आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेन्ट बोक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े?

Leave a Comment