manufacturing business ideas in hindi | कम वजट में शुरूं करे

Rate this post

हेलो फ्रेंड आप सभी का स्वागत है दोस्तों जब भी काम करने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों का यही सपना होता है कि वह अपना खुद का बिजनेस करें लेकिन उनकी समझ में ये नहीं आता कि कौन सा बिजनेस करें।

जिससे कम निवेश में ज्यादा कमाई कर सकें तो इसी के चलते मैं आपके लिए यहां 25+ से भी अधिक manufacturing business ideas in hindi लेकर आया हूँ जिनकी मदद से आप भी किसी भी बिज़नेस को छोटे से शुरू करके बड़ा कर सकते है।

अगर आप भी इनमे से किसी भी बिज़नेस को करना शुरू करते है तो आप भी बहुत जल्द एक अच्छी रकम कमाना शुरू कर सकते है अगर आपके घर का एरिया बड़ा है तो इनमे से कुछ बिज़नेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है अगर आपका काम अच्छा चलता है तो बाद में आप इन्हें फैक्ट्री के रूप में भी बदल सकते है।

दोस्तो अगर आप भी किसी बिज़नेस के small factory ideas in hindi या side business ideas in hindi स्टार्ट करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आप अच्छे से समझ सके और इनमे से किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सके और आपको नही पता मैन्युफैक्चरिंग क्या है तो यह आगे समझाया है।

Table of Contents

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्या है?

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह बिजनेस कुछ इस तरह से होता है।

जैसे आपको कच्चे माल को किसी भी प्रोडक्ट जैसे लकड़ी से लकड़ी का अन्य सामान बनाना, प्लास्टिक से अलग अलग तरह के प्रोडक्ट बनाना आदि।

यह सब काम के लिए मशीन तथा हाथों की मदद से तैयार करना होता है जिसे हम मैनुफैक्चरिंग कहा जाता है इसी से जुड़े कुछ बेहतरीन आईडिया आपके लिए लेकर आया हूँ जिसे अन्त तक जरूर पढ़ें।

manufacturing business ideas in hindi

यहाँ हमने आपको 25 से भी जायदा बुसिनेस के आइडियाज के बारे में बताया है अगर आप भी कम पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो निचे बताये गए किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करके आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है तो चलिए जानते है

अचार (Manufacturing Business Idea in Hindi)

Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्तों अगर आप बहुत कम पैसों में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अचार बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जिसे आप अलग-अलग तरह के अचार बनाने का काम कर सकते हैं अगर हम इसकी सेलिंग की बात करें तो दोस्तों अक्सर घरों में भी आपने देखा होगा अचार का इस्तेमाल किया जाता है रेस्टोरेंट और छोटे व बड़े होटलों में भी अपने अचार का डब्बा जरूर देखा होगा

अगर आप भी इसे शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको एक लाख से डेढ़ लाख रुपए से अपना अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अगर आप अच्छा और टेस्टी अचार बनाते हैं तो आप महीने का 20000 से 25000 शुरुआत में बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

Also Read More:- OPPO Kaha Ki Company Hai और इसका मालिक कौन है?

एलुमिनियम दरवाजे और विंडो मैनुफैक्चरिंग?

Aluminium Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

एलुमिनियम का बिजनेस भी इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है पहले लोग अपने घर, ऑफिस, बिल्डिंग, मॉल आदि में फर्नीचर का इस्तेमाल करते थे।मगर अब दरवाजे तथा विंडो के लिए एलुमिनियम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं।

तो आप शुरुआत में 4 लाख से 5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है और कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।और इसमें आपको एल्युमीनियम कटर, इलेक्ट्रिक बिल्डिंग, फेब्रिकेशन इत्यदि मटेरियल की जरूरत होती है।

Leather से संबंधित सामान मैनुफैक्चरिंग?

Leather Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

लेदर से बने सामान से भी एक अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है क्योंकि लोग लेदर के सामान को अपनी लाइफ स्टाइल में अधिक जरूरत होने वाले प्रोडक्ट खरीदते हैं।जिसकी बिक्री भारत में बहुत अधिक होती है लेदर से बने सामान जैसे जूते, बेल्ट, हैंडबैग या ऑफिस बैग, लेदर सीट कवर इत्यादि को मैन्युफैक्चर कर सकते हैं।

जिसे आप फैशन स्टोर, बॉयस एंड गर्ल एक्सेसरीज स्टोर, फूटवेरे शॉप, आदि पर थोक रेट पर बेच सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक लाख से डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता होती है अगर आप अपने एरिया को अच्छी तरह से कवर कर लेते हैं तो आप बहुत अच्छी इनकम से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

पैकिंग Box मैनुफैक्चरिंग बिज़नेस?

Packing box Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

अगर आपका बजट अच्छा है तो आप पैकिंग बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको गत्ते के डिब्बे बनाने का काम करना होता है जिन्हें आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री या डिलीवरी सर्विसेज Toys फैक्ट्री आदि जैसी जगहों पर इन डिब्बों की बहुत जरूरत होती है।

इस बिज़नेस में आपको हैवी मशीन, कार्डबोर्ड, बड़ा स्थान आदि की आवशकता होती है जिसे शुरू करने के लिए आपको 20 लाख से 30 लाख रुपये से शुरू कर सकते है और शुरुआत में 1 लाख से 2 लाख रुपये हर महीने आसानी से कमाना शुरू कर देंगे।

LED लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

LED Light Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

LED लाइट की शुरुआत भारत में 2015 में हुई थी जिसके चलते इसका इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया यह बल्ब के मुकाबले बहुत कम बिजली से भी बहुत अच्छी रोशनी प्रदान करती है यह मोटर व्हीकल में भी इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है जैसे कार, मोटरसाइकिल, और भी अन्य व्हीकल में लोग LED लाइट का इस्तेमाल करना पसंद करते है।

और अब इसकी डिमाण्ड मार्केट में बहुत ज्यादा है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 1 लाख से 2 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करके भी इस बिज़नेस को बढ़ाबा दे सकते है।

इलेक्ट्रिक वायर (manufacturing business ideas in hindi)

electric wire Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

आज के समय में हमारे भारत में भी बिजली का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है और भारत मे भी बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलते है।

घरो में इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की सप्लाई (Current) एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए हमें तार (wire) की आवश्यकता होती है और वह मार्किट में बहुत महंगी मिलती है।

अगर आप भी अच्छे पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप इस बिज़नेस की मदद से भी अच्छी इनकम कमाना शुरू कर सकते है बिज़नेस चलाने के लिए यह एक बढ़िया बिज़नेस है।

इसे शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्कता होगी जिन्हें आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते है इस बिज़नेस को शुरू करने ले लिए आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये की आवश्यकता होती है।

पटाखा manufacturing business ideas in hindi

Patakha Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

पटाखे बिजनेस की बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे हमारे भारत में दीपावली, इंडिया क्रिकेट, न्यू ईयर, शादी सेलिब्रेशन इत्यादि मे खुशी के क्यों आंखों पर पटाखे जलाए जाते हैं।

पटाखे का बिजनेस के आप थोक विक्रेता के साथ शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस को आप कम पैसो से भी शुरू कर सकते है।

जिसमे आपको गवरमेंट लाइसेंस, वर्कर, मैन्युफैक्चरिंग के लिए जगह, आदि मटेरियल की जरूरत होती है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 2 लाख से 3 लाख के इन्वेस्टमेंट में भी स्टार्ट कर सकते है

कारपेट manufacturing business ideas in hindi

Carpet Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

कारपेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस यह भी एक अच्छा आईडिया है जिसे आप कॉटन तथा प्लास्टिक कारपेट को मैन्युफैक्चर करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कारपेट का इस्तेमाल घर होटल रेस्टोरेंट शॉप आदि में किया जाता है जिसे आप कम लागत में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1 लाख से 2 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी और आप भी इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Also Read More:- Andhbhakt Kise Kahte Hai – जानें अंधभक्त के 5 प्रकार?

नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

noodles Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

आपने नूडल्स किराना की दुकान से लेकर छोटे व बड़े होटल या रेस्टोरेंट सभी जगह देखे होंगे और हमारे भारत मे नूडल्स बहुत ही शौक से लोग खाना पसन्द करते है।

अगर आप भी नूडल्स का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको इसमे 3 लाख से 4 लाख रुपये निवेश करने की जरूरत होती है अर्थार्त आप इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है।

दोस्तो अब आपके मन मे यह सवाल होगा मैगी (Maggie) और यिप्पी (Yippee) जैसे नूडल्स के सामने आपके नूडल्स कौन खरीदेंगा तो यह भी पहले छोटी कंपनीयां ही थी।

अगर आप बहुत ही टेस्टी और अच्छे नूडल्स बनाते है तो आप भी अच्छे पैसे कमाना शुरू कर देंगे और समय के साथ आपकी भी growth अच्छी हो जाएगी।

मिनरल वाटर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

mineral water Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

वैसे तो भारत मे पानी की कोई भी कमी नही है मगर आपने देखा होगा जब भी कभी आप बाहर जाते होंगे तो आप सफर में हो या किसी भी शॉप, होटल, शादी, या किसी भी अन्य समारोह आदि।

इन सभी जगहों पर आपने देखा होगा वाटर प्यूरीफायर या बोटल जरूर देखी होगी अगर आप भी सोच रहे है कम पैसे में कौन सा बिज़नेस शुरू करे तो यह आपके लिए बढ़िया रहेगा।

अगर आप भी इस बुसिनेस को से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको वाटर प्यूरीफायर के साथ साथ बोतल की भी selling करनी होगी जिससे आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा।

इसमे आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये निवेश करने होते है और इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इस बिज़नेस से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

प्लाटिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Plastic Product Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं अगर हम प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करें तो यह काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस होने वाला है।

आपने देखा होगा प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है अगर आप भी कोई ऐसा भी चेक देख रहे हैं जिसने आपको अधिक पैसा लगाकर अधिक कमाई हो।

तो आपके लिए प्लास्टिक के प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस मे 5 लाख से 10 लाख रुपए निवेश करने की आवश्यकता होती है।

नमकीन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Namkeen Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

नमकीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है जिसके लिए आपको सरकार से परमिशन लेनी होती है और उसके बाद आप भी अपने माल को मार्केट में भेज सकते हैं।

बिजनेस में आपको वर्कर कच्चा माल मशीन तेरी चीजों की जरूरत होती है आप कई तरह की नमकीन को बनाकर मार्केट में थोक रेट में बेच सकते हैं।

यह काम को संभालने के लिए आपको स्टाफ को रखने की जरूरत होगी जिसे आप तनख्वाह पर रख सकते हैं एक बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 6 लाख से 8 लाख रुपये की आवश्यकता होगी।

मास्क manufacturing business ideas in hindi ?

Mask Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्त सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल पहले से ही चला रहा है मगर जब से कोरोनावायरस की महामारी पूरे देश में फैली है तब से मास्क का इस्तेमाल अधिक बढ़ गया है।

फिलहाल कोरोनावायरस की लहर थमने के बाद भी मास्क का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है तरह-तरह के मास्क मार्केट में देखने को मिलते हैं

अगर आप भी मास्क बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होने वाला है कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

इतने आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये के साथ मे अच्छा खासा बिज़नेस शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।

बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

biscuit Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

जब नाश्ता की बात आती है सबसे पहले बिस्कुट का नाम आता है अगर आप भी बिस्कुट का बिज़नेस करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस है।

क्योकि इसमे कम लागत में ज्यादा फायदे देखने को मिलता है अगर आप अपने एरिया को अच्छे से कवर कर लेते है तो आप selling अच्छी कर सकते है।

इसके लिए आपको एक सैलमन की जरूरत पड़ेगी जो आपके बिस्कुट को जगह जगह पर चाय की दुकान और किराना स्टोर पर सेल कर सके इससे आपको अच्छा फायदा होगा।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 50 हज़ार से एक लाख रुपये का निवेश करना होगा अगर आपका बिज़नेस अच्छा चलता है तब बाद में आप इसे फैक्ट्री में बदल सकते है।

थर्मल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Thurmal Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

थर्मल से बने प्रोडक्ट की भी बहुत ज्यादा डिमाण्ड रहती है अगर आप भी इस बिज़नेस को करने की सोच रहे है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हैं।

थर्मल से बने सामान को शादी, पार्टी, समारोह आदि पर आवश्कता होती है जैसे थर्मल से बने गिलास, प्लेट, कटोरी, आदि जैसे सामान को बना कर थोक रेट में बेच सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख से 6 लाख रुपये का निवेश करने की आवश्यकता होगी अगर आपका बिज़नेस अच्छा चलता है तब आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Tempard Glass Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

यह तो आप सभी जानते हैं मोबाइल बनाने वाली कंपनियां ना जाने रोजाना कितने मोबाइल लांच करती हैं और मोबाइल यूजर अपने मोबाइल की सेफ्टी के लिए टेंपर्ड ग्लास जरूर लग जाते हैं।

टेंपर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस अगर आप भी स्मॉल स्केल बिजनी को तलाश रहे हैं तो यह बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये निवेश करने की आवशकता होगी।

सैनिटाइजर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

sanitizer Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

सैनिटाइजर को पहले बहुत कम जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है मगर कोरोना वायरस की चलती लहर ने मास्क के साथ साथ सैनिटाइजर को भी काफी पॉपुलर कर दिया।

ज्यादातर लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते है और सैनिटाइजर का इस्तेमाल मॉल, हॉस्पिटल, शॉप, आदि जगहों पर विशेष रूप से किया जाता है।

ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है तो इसको शुरू करने के लिए आपको 2 लाख से 3 लाख रुपये निवेश करने की आवश्यकता होती है।

और आप भी अलग अलग तरह के फ्लावर के साथ इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

पेपर बैग मैनुफैक्चरिंग बिज़नेस?

Paper bag Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्तो यह तो आप सभी जानते है प्लास्टिक बैग से पॉल्युशन बहुत ज्यादा होता है जिसके चलते सरकार ने बहुत से शहरों में प्लास्टिक से बने बैग (पॉलीथिन) पर वैन लगा दिया है।

ऐसे में अगर आप पेपर से बने बैग का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस जिसे बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है।

इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है अगर बात करे इन्वेस्टमेंट की तो छोटा बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 50 हज़ार से 1 लाख रुपये निवेश करने की आवश्यकता होती है।

आटा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Flour mil Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

आटा चक्की का बिज़नेस एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है क्योंकि दोस्तो आज के समय मे हर किसी के पास खेती के लिए जमीन नही है

तो अगर आप गेहूँ से आटे को बनाकर मार्केट में सेल करते हो तो यह आपके लिए बहुत ही प्रोफेटाबल बिज़नेस है

आपको गेंहूँ को खरीद कर उसका आटा बनाकर पैकिंग करनी है और उसके बाद मार्केट में बेच देना है इसमें आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है।

इस बिज़नेस को शुरू करने में आपका 5 लाख से 6 लाख रुपये निवेश करने की आवशकता होती है।

खिलौना मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

Toys Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

खिलौना मैनुफैक्चरिंग जैसा कि आप सभी जानते है हर बच्चे के लिए खिलौना कितना ज्यादा माईने रखता है जिसके लिए बच्चे जिदद भी बहुत दिखते है।

अगर ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको नए नए खिलौनो का आईडिया होना बहुत जरूरी है और नार्मल तथा इलेक्ट्रिक खिलौने को बहुत आसानी से मार्किट में बेच सकते है।

खिलौने की सेल हमारे भारत मे बहुत ज्यादा होती है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 3 लाख से 4 लाख रुपये निवेश करने की आवश्यकता होती है।

उर्वरक और फार्मिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग?

Farming Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्तो हमारे भारत मे खेती बहुत ज्यादा होती है जिसके चलते अगर आप उर्वरक खाद और किसान भाइयों की फार्मिंग की जरूरत की चीजो को मैन्युफैक्चरिंग करने का सामान बना सकते है।

इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलता है और अभी भी इस बिज़नेस को भारत मे करने के लिए आपको 8 लाख से 10 लाख रुपये निवेश करने की आवश्यकता होती है।

एक बार आपका काम चल जाता है तो आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है।

सरसो का तेल मैन्युफैक्चरिंग?

Musterd oil Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है हमारे भारत देश मे सरसो (Musterd) बहुत ही अधिक मात्रा में लोग करते है अगर आप भी सरसो को खरीदकर आयल बनाते है तो यह बहुत अच्छा बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 3 लाख से 4 लाख रुपये निवेश करने की आवशकता होती है और आपका काम सही चलता है शुरुआत में 30 हज़ार से 40 हज़ार हर महीने कमा सकते है।

अगर आपका काम अच्छा चलता है तो आप इसमें महीने का लाखो रुपये कमा सकते है।
Note- मेरा भी यही बिज़नेस है और बहुत अच्छा पैसा कमा लेता हूं महीना का।

ईंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस?

Eant Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

समय के साथ भारत भी पूरी तरह से बदल गया है आज के लोग पक्के घरो में रहना पसंद करते है हर कोई अपना खुद का मकान बनाने में लगा है।

तो मकान बनाने में हर किसी को ईंट की आवश्यकता होती है अगर बात करे ईंट की तो यह 4रु० से ऊपर की ही मिलती है तो आप खुद अनुमान लगा सकते है।

इस बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है शुरुआत में 30 से 40 हज़ार हर महीने के कमा सकते है ।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 8 से 10 लाख रुपये निवेश करने की आवश्यकता होती है जिसे बाद में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

सैनेटरी पैड्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस?

sanitary pad Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

जैसा कि हम सब जानते है महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप इन्हें खरीदने जाओ तो ये आपको काफी महँगा मिलता है।

मगर इसे बनाने में उतना ही काम खर्च आता है अगर आप बहुत कम पैसे से अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो ये बिज़नेस आपके लिए सही रहेगा।

इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हो इसमे आपको 40 हज़ार से 80 हज़ार रुपये इन्वेस्टमेंट करने होते हैं।

फर्नीचर manufacturing business ideas in hindi

Furniture Manufacturing Business Idea in Hindi
small factory ideas in hindi

फर्नीचर से बने समान की हर घर मे जरूरत होती है जैसे कुर्सी, मेज, सॉफ, डबल बैड, आदि जैसी चीजों को रेडीमेड बनाकर भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कारपेंटर की आवश्यकता होगी जिसे आप सैलेरी पर भी रख सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 4 लाख से 10 लाख रुपये निवेश करने की जरूरत होती है।

Manufacturing Business idea Video

Manufacturing Business Idea in Hindi

अन्य मैनुफैक्चरिंग बिज़नेस?

  • दाल मील मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • कोकोनट आयल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • डिफरेंट सॉस मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • वाटर फ़िल्टर बोतल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • रबर और रबर से बने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
  • बिन्दी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

Conclusion

दोस्तो मैंने आपको ऊपर Best 25+ manufacturing business ideas in hindi के बारे में बताया है इनमे से किसी भी बिज़नेस को आप छोटे से शुरू कर सकते है।

आपका इस से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

अगर यह पोस्ट आपके लिए उसफुल रहा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे या इस से जुड़ी कोई भी जानकारी कम हो तो हमे कमेंट करके बताये।

और फ्री में Tech, Make Money से जुड़ी जानकारी सबसे पहले जानने के लिए www.productvisits.com को फ्री में subscribe करे।

FAQ

Q.1 खुद की फैक्ट्री कैसे खोले?

Ans. जब भी आप किसी बुसिनेस की फैक्ट्री को शुरूं करते हैं तो आपको सरकारी रजिस्ट्रशन करना होता है जिसमे आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे पैनकार्ड, आधारकार्ड, बैंक की पासबुक, के साथ INC-29 एक फॉर्म भरना होता है जिसके बाद आपको सरकारी अनुमति मिल जाती है इसके बाद आप गाँव या शहर में बहुत आसानी से फैक्ट्री को खोल सकते हो

Q.2 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसमे आपको साल के 12 महीनो काम चलता रहे तो यह आपके वजट के हिसाब से आप कर सकते है वैसे तो हमेशा चलने वाले बिज़नेस में LED लाइट का बिज़नेस भी है इसमें आपको 1 से 2 लाख रूपए लगाने होते है या आप सरसो के तेल की फैक्ट्री खोल सकते है जो हमेश चलने वाला बिज़नेस है इसमें आपको तीन से चार लाख रूपए की मैन्युफैक्चरिंग मशीने लेनी होती है इसके अलावा आप इस आर्टिकल में भी पढ़ सकते है

Leave a Comment