I need You Meaning in Hindi | I need You का मतलब क्या है?

I need you meaning in hindi, Need You Meaning In Hindi, i need you in hindi meaning

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में आप एक और अंग्रेज़ी शब्द का मतलब जानेंगे। आप जानेंगे कि I need you meaning in hindi। तो दोस्तों I need you का मतलब होता है कि मुझे तुम्हारी ज़रूरत है। या मुझे तुम्हारी आवश्यकता है। अगर आप I need you meaning in hindi और i need you के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रुर पूरा पढ़े।

इस लेख में आप जानेंगे I need you meaning in hindi, I need you शब्द को कब कह सकते हैं, I need you की जगह और क्या-क्या कह सकते हैं, I need you का उल्टा शब्द क्या होगा, I need you का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं, other i need you meaning in hindi और I need you से बने कुछ Sentences

इसे भी पढ़े- Scammer Meaning In Hindi | Scammer का अर्थ क्या होता है?

आई नीड का हिंदी अर्थ क्या होता है – I need you meaning in hindi?

I need you का मतलब मुझे तुम्हारी ज़रूरत है होता है। i need you को हम इस तरह से pronounce कर सकते हैं-ai nid yo। और हिंदी में i need you को हम इस तरह से लिखा सकते हैं- आई नीड यू

I need you अंग्रेजी के 3 शब्दों से मिलकर बना है, पहला है I (आई) जिसका मतलब होता है मैं या मुझे, दुसरा शब्द है need (नीड) जिसका मतलब होता है ज़रूरत या आवश्यकता, फिर तीसरा शब्द you (यू) जिसका मतलब होता है तुम तुम्हें या तुम्हारे। इस तरह से तीनों को मिलाकर इसका पूरा मतलब हो जाता है कि मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।

काफी बार I need you का मतलब चाहता हूं भी हो सकता है, जैसे कि- I need you to do something for me. अंग्रेजी के इस वाक्य का मतलब होगा कि मैं चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कुछ करो। जिससे यहां पर I need you का मतलब बनता है कि मै चाहता हूं। लेकिन सामान्य तौर पर इसका मतलब ‘मुझे तुम्हारी ज़रूरत है’ यही ही होगा।

यह भी पढ़े :- My Pleasure Meaning In Hindi | My Pleasure का मतलब क्या है?

हम I Need you शब्द को कब कह सकते हैं?

जब आपको किसी काम को करने के लिए या किसी भी अन्य परिस्थिति में किसी और की जरूरत पड़ती है, तब आप उसे अंग्रेजी में I need you कहते हैं, जिसका मतलब होता है कि आपको उनकी ज़रूरत है और उनके बिना आप वह काम कर ही नही सकते हैं। जैसे कि- I need you to complete this work. अंग्रेजी के इस वाक्य का मतलब होगा कि इस काम को पूरा करने के लिए मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।

I need you otherwise I can’t do it. इसका मतलब भी same ही होगा की मुझे तुम्हारी ज़रूरत है वरना मैं यह काम नहीं कर सकूंगा। इसके अलावा I need you to go there. का मतलब होगा कि मैं चाहता हूं कि तुम वहां जाओ, इस परिस्थिति में I need you का मतलब हो जाएगा कि मैं चाहता हूं।

हम I Need you की जगह और क्या-क्या कह सकते हैं?

अंग्रेजी में I need you की जगह पर हम और भी अंग्रेज़ी के sentence का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका मतलब भी I need you ही होता है। Require शब्द का शाब्दिक मतलब ‘आवश्यकता है’ होता है। यह need का synonyms यानी पर्यायवाची होता है। इसीलिए I need you की जगह पर हम I require you भी कह सकते है। जिसका मतलब भी ‘मुझे तुम्हारी आवश्यकता है’ ही होता है।

I want you का मतलब भी कई बार I need you की जगह पर ही होता है। I want you का मतलब होता है कि मैं चाहता हूं (कि तुम कोई काम करो) लेकिन कई बार दोनों का मतलब एक सा नहीं होता है जैसे कि- I need you to be there और I want you to be there इन दोनों वाक्यों का मतलब एक जैसा ही होता है।

यह भी पढ़े :- Student Ka Full Form- स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं? (2023)

I need you का उल्टा शब्द क्या होगा?

I need you का उल्टा यानी विपरीत विपरीत शब्द I don’t need you या I do not need you होगा जिसका मतलब है कि मुझे तुम्हारी ज़रूरत नहीं है। इसी sentence को हम you are not needed here करके भी कह सकते है।

अगर हम I don’t want you कहते हैं तो उसका मतलब भी यही निकलता है। इसके अलावा हम I don’t require you भी कह सकते है। जो कि same ही मतलब देता है। I won’t need you आदि जैसे sentence का भी same ही मतलब होता है। जोकि I need you का उल्टा होता हैं।

I need you का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं?

  • I need you to go to the market. (मै चाहता हूँ की तुम मार्किट जाओ।
  • I need you to be happy again. (मै चाहता हूँ की तुम फिर से खुश हो जाओ।)
  • I need you to not be sad. (मै चाहता हूँ की तुम दुखी न हो।)
  • It’s a difficult situation, I need you right now. ( यह बहुत ही मुश्किल परिस्तिथि है, मुझे अभी तुम्हारी ज़रूरत है।)
  • I need you to leave me.(मै चाहता हूँ की तुम मुझे छोड़ दो।)
  • I need you for the completion of this task.(यह काम खत्म करने के लिए मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।)
  • There is a problem in my life and I need you to handle it.( मेरी जिंदगी में परेशानी है और इसका सामना करने के लिए मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।)
  • My watch is broken, I need you to fix it. ( मेरी घड़ी टूट गई है, मै चाहता हूँ की तुम इसे ठीक कर दो।)

Other i need you meaning in hindi-

  • मुझे तुम्हारी ज़रूरत है। (Mujhe tumhari zarurat hai)
  • मुझे आपकी आवश्यकता है। (Mujhe aapki aavashayakata hai)
  • मुझे आपकी ज़रुरत है। (Mujhe aapki zarurat hai)
  • मुझे तुम्हारीआवश्यकता है। (Mujhe tumhari Aavashayakat hai)

यह भी पढ़े :- KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)

I need you से बने कुछ Sentences-

  • In this difficult situation in my life i need you. ( मेरी जिंदगी की इस मुश्किल परिस्तिथि में मुझे तुम्हारी ज़रूरत है) Meri zindagi ki is mushkil paristithi me mujhe tumhari zarurat hai.
  • Oh,god i need you. ( हे भगवान, मुझे आपकी आवश्यकता है) hey bhagwan, mujhe aapki aavashayakata hai.
  • I need you my friend right now. ( मुझे अभी तुम्हारी ज़रूरत है मेरे दोस्त) Mujhe abhi tumhari zarurat hai mere dost.
  • I need you to console me. (मैं चाहता हूँ कि तुम मुझे शान्त करो) Mai chahta hu ki tum mujhe shaant karo.
  • I need you to complete my work please. ( मैं चाहता हूँ कि तुम मेरा काम खत्म कर दो) Mai chahta hu ki tum mera kaam khatam kar do.

इसे भी पढ़े- PhD Full Form In Hindi | PhD का फुल फॉर्म क्या है?

I need You Meaning in Hindi video?

वैसे तो आपको I need You Meaning in Hindi से जुडी सभी जानकारी दी अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप वीडियो को देख सकते है?

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q. ई नीड यू का मतलब क्या होता है?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है ई नीड यू इंग्लिश शब्द है और इसका हिंदी मतलब (मुझे तुम्हारी जरूरत है) होता है?

Q. आई नीड का मतलब क्या होगा?

आई नीड यू हिंदी और (i need you) इंग्लिश दोनों ही शब्द ही ३ वाक्य से मिलकर बने होते है और इसका हिंदी मतलब अलग अलग समझे तो आई (I) का मतलब “मै या मुझे” और नीड (Need) का मतलब “जरूरत” और यू (You) का मतलब “आप या तुम” होती है

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आज का हमारा I need You Meaning in Hindi यह ब्लॉग पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा क्योकि आज कल के दौर में लोग हिंदी से ज़्यादा अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल भी हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। आप अगर कोई भी काम करना चाहते हैं, वो चाहे छोटा काम हो या बिज़नेस दोनो ही में आपको अंग्रेज़ी आनी चाहिए। क्योंकि अंग्रेज़ी का बहुत ही ज़्यादा महत्व है।

अपने कैरियर के साथ-साथ हमे अपनी रोज़ मर्रा की जिंदगी में और रोज़ क बोलचाल में भी अंग्रेजी का इस्तेमाल करना चाहिए। तो दोस्तों आपको अगर हमारा आज का यह लेख पसंद आया होतो कमेन्ट बोक्स में कमेन्ट करके ज़रूर बताए।

यह भी पढ़े?

UPI Full Form In Hindi: यूपीआई क्या है, इसका यूज़ कैसे करें? UPI के फायदे

लिली फूल के बारे में रोचक जनकारियां | Lily Flower In Hindi- 2023

Value Education Meaning In Hindi: मूल्य शिक्षा का अर्थ- 2023

Thanks Ka Reply Kya De जाने Best 15+ Thank You रिप्लाई Tips

Landmark Ka Matlab Kya Hota Hai | लैंडमार्क किसे कहते हैं?

Goa Me Kitne Jile Hai 2023 गोवा में कितने जिले है?

Duniya Ke Saat Ajoobe | 7 अजूबे के नाम फोटो सहित 2023

Leave a Comment