Call Barring meaning in hindi | Call Barring कैसे यूज़ करे?

Rate this post

call barring password, call barring meaning in hindi, incoming call barring meaning in hindi, what is call barring, incoming call barring-

हैलो दोस्तों आप सभी का आज call barring meaning in hindi के इस नए पोस्ट में स्वागत है सभी स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है जिसके बारे मे आपने सुना तो होगा ही लेकिन कभी उसे इस्तेमाल नहीं किया होगा। हो सकता है आपको इसके बारे में पता ना हो या फिर इसे इस्तेमाल करना न आता हो।

इसलिए आज के इस लेख में आपको डिटेल में call barring meaning in hindi के बारे में और इसके फायदे और साथ ही साथ इसे activate और Deactivate कैसे करे समझाने वाले हैं। Call Barring एक ऐसा ऑप्शन हैं जो लगभग हर एंड्राइड फ़ोन में होता है। और अधिकतर लोगो को इसके फीचर की ज़रुरत भी होती है।

लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। Call Barring एक ऐसा feature है जो की आपके लिए काफी फायदेमंद feature हो सकता है। अगर आपके phone पर बहुत सारी फालतू calls आती हैं तो आप इस feature का इस्तेमाल करके बेकार की calls को रोक सकते हैं।

अगर आप call barring के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। तो चलिए जानते है call barring meaning in hindi के बारे में-

Call Barring क्या होता है- call barring meaning in hindi?

Call Barring में Barring का मतलब होता है “रोकना” और जब कॉल शब्द इसके साथ जुड़ जाता है तो इसे कहते है “Call को रोकना”। आपको यह बता दे की call forwarding और call barring दोनों अलग-अलग चीज़े है। कॉल फॉरवार्डिंग का मतलब होता है “कॉल को ट्रांसफर करना”। इस ऑप्शन से आप Incoming Call और Outgoing Call दोनों को ही बंद कर सकते है।

इसके साथ आप इंटरनेशनल कॉल और Roming Call को भी ब्लॉक कर सकते है। जैसे आप चाहते है की आपके नंबर पर आने वाली कॉल तो चालू रहे। लेकिन आपके नंबर से किसी को कॉल ना लगे, अर्थात आप Outgoing Call को बंद करना चाहते है। तो इसके लिए आप Outgoing Call को Barred कर सकते है। इसके बाद आपके नंबर से कॉल लगना बंद हो जायेगी।

अगर आपको कोई बार- बार कॉल करके परेशान करने की कोशिश कर रहा हैं और आप चाहते हैं की उसकी कॉल आपके नंबर पर ना आए तो आप Incomming Call को barred कर सकते हैं। जिससे आपकी परेशानी ख़तम हो जाएगी।

यह भी पढ़े- Spam Call Meaning In Hindi | स्पैम कॉल का क्या मतलब होता है?

Call barring क्या काम करता है-

Call Barring फ़ोन का एक ऐसा फीचर है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन पर आने या जाने वाली कॉल्स को बंद कर सकते है। वो भी बिना सिम को ऑफ किये हुए। इसमे आपके पास ऑप्शन होता है कि आपको Incoming calls या Outgoing calls या फिर सभी कॉल्स एक साथ बंद करनी है या नहीं।

इसकी मदद से आप इंटरनेशनल कॉल्स और unwanted कॉल्स को भी बंद कर सकते है। call barring करना और call barred करना दोनों का एक ही मतलब होता है।

Call Barring का इस्तेमाल कैसे करें-

Call Barring का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन की call setting में जाना होगा। वहा आपको Call Barring का option मिलेगा। इसे Active या Deactive करने के लिए आपको इसका defult password या आपने कोई पासवर्ड set किया है,तो वो डाल कर इस फीचर को आप इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपके phone में कोई और dialer है तो आप अपने phone का नाम और model डालकर internet पर search करके अपने phone में call barring को activate और deactivate कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Scammer Meaning In Hindi | Scammer का अर्थ क्या होता है?

Call Barring के प्रकार-

4 तरीको की Call Barring होती है-

  1. All Incoming Calls- इसमें आपकी सभी incoming calls बंद हो जाएंगी, मतलब आप जिसे चाहो उसे phone कर सकेंगे। लेकिन आपके phone पर किसी की भी call नहीं आएगी। अगर आप इस option को enable करते हो तो आपकी सारी incoming calls खुद ही reject हो जाएंगी और आपके पास किसी की भी call नहीं आएगी।
  2. All Outgoing Call- इसमें आपकी सभी outgoing calls बंद हो जाएंगी, मतलब आप किसी को भी call नहीं कर पाएंगे लेकिन आपके पास सभी calls आएँगी। अगर आप इस option को enable करते हैं तो आप किसी को भी call नहीं कर पाएंगे। लेकिन कोई भी आप को call कर पायेगा, मतलब outgoing calls बंद हो जाएंगी और incoming calls चालु रहेंगी।
  3. International Outgoing Calls- इस option को enable करने से आप कोई भी international call नहीं कर पाएंगे। इस option की मदद से आप भारत में तो call कर पाएंगे लेकिन भारत के बहार यानी दूसरे किसी भी देश में call नहीं कर पाएंगे।
  4. Incoming Calls While Roming-आप यह तो जानते होंगे की अगर आप अपने राज्य से बहार जाते हैं तो आपके phone पर roaming लगती है। मतलब अगर आप अपने राज्य के बहार जाते हैं और वहां पर calls को receive करते हैं तो extra charges लगते हैं। जिसे roaming कहते हैं।

अगर आप इस option को enable करते हैं तो आपके phone पर roaming की calls आना बंद हो जाएंगी। वैसे तो आज-कल जितने भी recharge pack आ रहे हैं उन सब में roaming calls पूरे तरीके से free होती है लेकिन अगर आप बिना roaming वाला recharge कराते हैं तो आप इस option का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।

Call barring को ऑन कैसे करे-

आपको अपने मोबाइल में Call Barring का ऑप्शन इनेबल करने के लिए सिर्फ निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Dialpad ओपन कर लेना है।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन के सबसे ऊपर दाई या फिर सबसे निचे बाईं तऱफ तीन लाइन के रूप में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करदे।
  • Scroll Down करके Advance Setting के ऑप्शन को सलेक्ट करले।
  • अब फिर से स्क्रॉल डाउन करे और Call Barring के ऑप्शन को सलेक्ट करले।
  • अब आपको वो SIM Card सलेक्ट करना है, जिसमे आपको कॉल बेरिंग का ऑप्शन चालू करना है।
  • अब आपके सामने सारे कॉल बेरिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे आपको जिस भी कॉल को Barred करना है। उसे सलेक्ट करले। जैसे- Incoming, Outgoing, International, When Roaming.
  • उदहारण के लिए Roaming Call के Option को सलेक्ट करते हैं। आपको जिस भी कॉल को Barred करना हैं उसे सलेक्ट करें।
  • अब आपसे 4 Digit का Call Barring Password माँगा जायेगा।
  • ये पासवर्ड पहले से ही डिफ़ॉल्ट सेट होता है जो की अधिकतर मोबाइल में 0000 होता है।
  • डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालने के बाद OK पर क्लिक करदे।

इसके बाद आपका कॉल बेरिंग इनेबल हो जायेगा और आपकी सारी रोमिंग कॉल बंद हो जाएगी या आपने जो भी कॉल Barring का ऑप्शन सलेक्ट किया है वो इनेबल हो जायेगा।

यह भी पढ़े- KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी?

Call Barring को ऑफ़ कैसे करे-

  1. अब अगर आप Call Barring को फिर से ऑफ़ करना चाहते है,तो इसके लिए आपको सबसे पहले जो कॉल बेरिंग का ऑप्शन ऑन है उसपर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपसे Call barring password माँगा जायेगा। इसमें पासवर्ड डाले और OK पर क्लिक करदे।
  3. इसके बाद आपका Call बेरिंग ऑप्शन Disable हो जायेगा और आपकी कॉल फिर से लगनी या आनी शुरू हो जाएगी।

Call Barring का पासवर्ड कैसे चेंज करे-

अगर आप अपने Call Barring के डिफ़ॉल्ट Password को बदलना चाहते है। तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने होगा-

  1. सबसे पहले Call Barring के ऑप्शन पर जाये।
  2. अब आपको सबसे निचे की तरफ Change Barring Password का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करदे।
  3. इसमें आपको सबसे पहले वाले बॉक्स में अपने पहले वाले डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालने होंगे।
  4. और उसके बाद निचे के दोनों बॉक्स में आपको जो भी नया पासवर्ड रखना है वो डालकर Ok पर क्लिक करना है।

अब आपका Call Barring Password सफलता पूर्वक बदल चूका है।

Call Barring, Flight mode और call blocker में अन्तर-

आप सोच रहे होंगे की ये काम तो flight mode से या call blocker का इस्तेमाल करके भी किया जा सकता है। लेकिन ये फीचर इन सबसे बिलकुल अलग है। क्योंकि Flight mode का इस्तेमाल करने से आप अपने सिम कार्ड को डीएक्टिवेट कर देते है जिससे सिम की सभी एक्टिविटी बंद हो जाती है। 

और कॉल ब्लॉकर में आप सिर्फ कुछ नंबर ही blacklist में ऐड कर पाते है पर call barring में आप सिर्फ कॉल्स को बंद करते है सिम आपका एक्टिवटे ही रहता है।

कॉल ब्लॉक में आपको एक-एक नंबर को blacklist में डालना पड़ता है पर Call Barring लगाने हे आप एक साथ ही सभी कॉल्स को बंद कर सकते हैं।

Call Barring Default Codes-

अब आप जानेंगे service providers के कुछ default codes के बारे में। अगर आपको अपने service provider के default code के बारे में नहीं पता है तो आप निचे दिए गए codes में से अपने service provider का code देखकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं और call barring को अपने phone में activate कर सकते हैं।

Service Provider (SIM) Code
Airtel 0000
Vi 0000
Jio 1234

Call Barring में Network or Sim Card Error Problem कैसे ठीक करे-

बहुत से फ़ोन्स में जब call barring शुरू करते है तो Network or sim card error लिखा हुआ आता है। जिससे वो कॉल बारिंग को अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसे ठीक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें- इन स्टेप्स को follow करके आप इस error को ठीक कर सकते है।

  1. अपने फ़ोन कि settings में जाये।
  2. फिर cellular network की settings में जाये।
  3. अब जिस sim में call barring में error आ रहा है उससे चुने।
  4. अपने sim को एक बार disable करके enable करदे।
  5. अब back आकर additional settings में जाये।
  6. additional settings में Backup and rest वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. सबसे नीचे Reset To factory settings में जाये।
  8. यहाँ पर आपको सिर्फ अपने फ़ोन की settings reset करनी है। इससे आपका कोई डाटा डिलीट नहीं होगा।
  9. अगर आपके फ़ोन में नया update आया है तो update करले और उसके बाद ही call barring एक्टिवटे करनी की कोशिश करे।

Call Barring के फायदे-

  1. अगर आप किसी मीटिंग में है और आप नहीं चाहते की आपके फ़ोन पर कोई कॉल आये तो आप इस ऑप्शन से सारी Incoming Calls को Block कर सकते है।
  2. अगर आपको आपका फ़ोन कही छोड़ना पढ़ता है और आप नहीं चाहते हैं कि आपके फ़ोन का गलत उपयोग हो तो आप अपने फ़ोन की Incoming और Outgoing दोनों ही कॉल ब्लॉक कर सकते है।
  3. अगर आप अपने State से बाहर किसी दूसरे State में है और Roaming Charges से बचना चाहते है तो ऐसी स्थिति में आप Roaming Calls को Block कर सकते है।
  4. अगर आप अपने नंबर पर किसी भी International कॉल को नहीं चाहते है तो आप सारी इटरनेशनल कॉल को भी ब्लॉक कर सकते है।
  5. Call barring को enable करने से आपको अपना phone बंद नहीं करना पड़ता है और न ही अपने SIM को deactivate करना पड़ता है।
  6. अगर आप कुछ देर के लिए कोई भी phone call नहीं चाहते हैं और न ही अपना phone बंद करना चाहते हैं तो आप call barring का option इस्तेमाल कर सकते हैं। इस option का इस्तेमाल करने से आपको अपना phone भी बंद नहीं करना पड़ेगा और आने वाली सभी incoming calls भी बंद हो जाएंगी।.

इन्हे भी पढ़े?

Jio Ka Balance Kaise Check Kare जाने (2023) के आसान तरीके?
YouTube Se Video Kaise Download Kare| जाने 9 Best तरीके 2023
WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe 2023 के Best तरीके

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q.1 कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है?

Ans. कॉल बैरिंग को ज्यादातर सभी एंड्रॉइड मोबाइल में दिया जाता है और यह किसी भी उपयोगकर्ता के पास outgoing और incoming कॉल को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे आप किसी ऐसे जगह है जहाँ आपके पास किसी की कॉल नही आये तो आप कॉल बैरिंग को एक्टिवेट कर सकते है।

Q.2 कॉल बैरिंग कैसे काम करता है?

Ans. दोस्तो यह आपके पास अनचाहे कॉल्स या किसी भी अन्य कॉल्स को रोकने के लिए इस्तेमाल किया है और यह सभी तरह की कॉल को रोकने की पूरी अनुमति देता है आप एक या अलग अलग कॉल को भी रोक सेक्टर है इससे बिना आपका नंबर बैंड किये कॉल को आसानी से रोक जा सकता है।

Q.3 कॉल बैरिंग को कैसे निष्कर्ष करे?

Ans. दोस्तो अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो आपकी सेटिंग में जाना है और आपको वहाँ कॉल बैरिंग ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा और आपको वहां अपना पासवर्ड डालना है इसके बाद आपके फ़ोन में कॉल बैरिंग बन्द (off) हो जाएगी।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों तो दोस्तों आज का Call Barring meaning in hindi यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा क्योकि Call barring एक बहुत ही अच्छा feature है जो की हर phone में दिया जाता है और अगर आप अपनी meetings में या अपना कोई ज़रूरी काम करते समय phone calls को attend नहीं करना चाहते है तो ये feature आपके लिए काफी सही और मददगार साबित हो सकता है।

अगर आपको इस लेख की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वो भी call barring से जुड़ी हर जानकारी को जान सके।

Leave a Comment